
अकोला पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 42 गांवों को मिला राज्यमार्ग का दर्जा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola East Highways: विधायक रणधीर सावरकर के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप अकोला पूर्व विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मार्गों को राज्यमार्ग का दर्जा प्रदान किया गया है। इस निर्णय से क्षेत्र के 42 गांवों के प्रमुख मार्गों को क्रमांक दिए गए हैं। अब इन ग्राम क्षेत्रों को राज्य तथा केंद्र सरकार की निधि से सड़क मरम्मत, संचार और परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जिला परिषद की सीमित आर्थिक स्थिति के कारण अब तक कई गांव आवश्यक परिवहन और संचार सुविधाओं से वंचित थे। इस निर्णय से लगभग पाँच लाख नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बेहतर सड़कें मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन, संपर्क व्यवस्था और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
विधायक रणधीर सावरकर ने कहा कि महात्मा गांधी और भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की महायुति सरकार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार तथा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मिलकर साकार कर रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और किसानों को न्याय दिलाने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से ग्रामीण जीवन अधिक सुजलाम-सुफलाम बनेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सांसद अनूप धोत्रे का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है और उनके सहयोग से ही यह योजना सफल हो पाई।
ये भी पढ़े: चुनाव से पहले सुरक्षा सख्त, अकोला पुलिस ने नाकाबंदी कर 1248 वाहन जांचे, 1.42 लाख का जुर्माना वसूला
इस निर्णय से ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। बेहतर सड़कें उपलब्ध होने से किसान अपने कृषि उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं भी गाँवों तक तेजी से पहुंचेंगी। विधायक रणधीर सावरकर ने कहा कि यह कदम ग्रामीण जनता के जीवन को सुखी बनाने और क्षेत्र को विकास की नई दिशा देने वाला है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।






