अकोला पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: दिवाली के पूर्वसंध्या पर शहर में खुले घरों से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली तमिलनाडु (वेल्लोर) की चार सदस्यीय गैंग को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 8 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1,40,500 है। पिछले दो दिनों में खदान, सिविल लाइन और रामदासपेठ थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देशानुसार अपराध शाखा प्रमुख निरीक्षक शंकर शेलके ने विशेष जांच टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय जानकारी के आधार पर पता चला कि वेल्लोर (तमिलनाडु) के चार युवक अशोक नगर, अकोट फैल क्षेत्र में किराए पर रह रहे हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचों की उपस्थिति में चारों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश कुमार पेरमाल (19), मुरगण सल्लापुरी (39), मुरगेश सुब्रमण्यम (37) और चंद्रशेखरन रंगनाथन (39) शामिल हैं। उन्होंने खदान, सिविल लाइन और रामदासपेठ थाना क्षेत्रों में खुले घरों से मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की।
गिरफ्तारी के समय उनके पास से चोरी किए गए 4 मोबाइल और अन्य 4 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिवाली की भीड़ का फायदा उठाकर और खुले घरों को निशाना बनाकर चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनके मंसूबे नाकाम हो गए।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Taj Hotel में महिला के बैठने के तरीके पर अपमान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी दिवाली के समय इसी प्रकार की चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें इसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार हुए थे और 1।50 लाख मूल्य का माल बरामद किया गया था। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी। चंद्रकांत रेड्डी, निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक माजिद पठान, विष्णु बोडखे, शेख हसन, अब्दुल माजिद, रवि खंडारे, भास्कर थोत्रे, महेंद्र मलिये, वसीमोद्दीन, किशोर सोनोने, एजाज अहमद, श्रीकांत पातोंड, अशोक सोनोने और चालक जीपीएसआई विनोद ठाकरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।