महाविकास आघाड़ी के साथ लड़ेगी राकांपा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: आगामी अकोला महानगरपालिका चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सर्वसाधारण सभा उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राकांपा के महानगराध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने की। सभा में निरीक्षक गणेश राय, श्याम अवस्थी, जावेद जकारिया, सैयद यूसुफ अली, देवानंद ताले, महमूद पठान, फरीद पहलवान, जमील खान, शेख अजीज, चांद खान, अहमद खान और वसीम खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी मनपा चुनाव महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर लड़ने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के साथ गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ने पर राकांपा ने सहमति जताई। यदि गठबंधन न होने की स्थिति बनती है, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने अकोला महानगरपालिका की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि समान विचारधारा वाले सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों को साथ लेकर चुनावी कार्य को और मजबूत किया जाएगा। पार्टी ने स्पष्ट किया कि टिकट उन्हीं कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे जो ईमानदार, सक्रिय, जनसंपर्कशील और संगठननिष्ठ हों। चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अपना बायोडाटा महानगराध्यक्ष कार्यालय में रफीक सिद्दीकी के पास जमा करें।
ये भी पढ़े: MVA के ‘सत्याचा मोर्चा’ के विरोध में BJP का ‘मूक प्रदर्शन’, रवींद्र चव्हाण बोले- सियासी ड्रामा…
नेताओं ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी की एकजुटता ने जिस मजबूती का परिचय दिया है, उसी एकता के साथ महानगरपालिका चुनाव भी लड़े जाएंगे, ताकि अकोला शहर का सर्वांगीण विकास किया जा सके।