बजट प्रस्तुत करते हुए डाॅ. सुनील लहाने व अन्य (फोटो नवभारत)
अकोला: मनपा के आयुक्त तथा प्रशासक डाॅ. सुनील लहाने ने मंगलवार को अकोला मनपा का सन 2025-26 की अपेक्षित आय 1456.83 करोड़ ग्राह्य धरते हुए इसमें से 1445.91 करोड़ का अपेक्षित खर्च का विचार करते हुए 10.92 करोड़ बचत का बजट प्रस्तुत किया। इस तरह विविध विभागों तथा विकास कार्यों के लिए 1445.91 करोड़ के खर्च के बजट को मंजूरी प्रदान की। इस अनुमान में कोई कर वृद्धि नहीं की गई है।
इस अनुमान में, जिसमें पर्याप्त प्रावधान हैं, 10.92 करोड़ रुपये के शेष की भी उम्मीद व्यक्त की गई है। इस संपूर्ण बजट को मनपा प्रशासक डॉ. सुनील लहाने द्वारा मनपा में आयोजित सभा में मंजूरी दी गयी। प्रशासक ने 10.92 करोड़ रुपये के अनुमान पत्र को मंजूरी दी, जिसमें 1456.83 करोड़ रुपये की प्रारंभिक जमा राशि में से 1445.91 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय शामिल है।
मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉल में मुख्य लेखा अधिकारी जगदीश मनमोठे द्वारा प्रशासक डॉ. सुनील लहाने को बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई। उन्होंने सभी लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपील की है।
इस अवसर पर मुख्य लेखा परीक्षक वैजनाथ शेलके, मनपा सचिव अमोल डोईफोड़े मंच पर उपस्थित थे तथा मनपा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से प्राक्कलन पत्र तैयार करने वाले लेखा विभाग के कर्मचारी गणेश गावंडे को आयुक्त ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मनपा की परिवहन व्यवस्था को लेकर नागरिकों में काफी उत्सुकता है। पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार से कुल 42 वातानुकूलित ई-बसें मिलेंगी। खड़की दक्षिण जोन में ई-बस डिपो की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
इस कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है तथा चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह आस्थापना खर्च 75.83 करोड़, अस्थायी आस्थापना खर्च 3.10 करोड़, अंशदान निवृत्ति वेतन हिस्सा 2.25 करोड़, ठेका पद्धति कर्मचारी खर्च 10 करोड़ होंगे।
आने वाले समय में सदस्यों का मानधन 1.30 करोड़, चुनाव खर्च 5 करोड़, संपत्ति कर पुर्नमूल्यांकन खर्च 15 करोड़, निवृत्ति वेतन व उपदान 48 करोड़, फायर ब्रिगेड विभाग 1.06 करोड़, बिजली विभाग खर्च 12.90 करोड़, जलापूर्ति 19.65 करोड़, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता 21 करोड़, नाला सफाई 0.50 लाख, स्वास्थ्य विभाग 2.25 करोड़, इंधन खर्च 3.50 करोड़, वाहन किराया 2 करोड़, पीएम ईस सेवा 12.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं शिक्षा विभाग 51.56 करोड़, सरकार को देने वाली अधिमूल्य राशि 5 करोड़, भविष्य निर्वाह निधि कमी 3 करोड़, कार्यालयीन आकस्मिक खर्च 3.20 करोड़, अन्य खर्च 20.94 करोड़, कुल राजस्व खर्च भाग 1 – 322.69 करोड़, मनपा निधि से विविध विकास कार्य 272.50, सरकार से मिलने वाले अनुदान से खर्च 663.30, कुल पूंजी भाग 2 – 935.80 करोड़, असाधारण कर्ज 187.42, कुल भाग 1, 2, 3 का अपेक्षित खर्च 1445.91 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी गयी है।