
अकोला मनपा चुनाव प्रचार(सोर्स: सोशल मीडिया)
Akola Municipal Election: अकोला महानगरपालिका चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। उससे पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवारों ने हर संभव प्रयास किए। अब खुले प्रचार पर रोक लगने के बाद उम्मीदवारों का ध्यान छुपी बैठकों, व्यक्तिगत संपर्क और रणनीतिक समीकरणों पर रहेगा। जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवार पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
2017 के बाद बहुप्रतीक्षित मनपा चुनाव हो रहे हैं। कुल 20 प्रभागों से प्रत्येक में 4 सीटें मिलाकर 80 पार्षद चुने जाएंगे। इसके लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्थानीय आघाड़ी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है। 80 सीटों के लिए कुल 469 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 से 30 दिसंबर तक नामांकन, 31 दिसंबर को नामांकनों की जांच, 2 जनवरी को नामांकन वापसी और 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह वितरण के बाद वास्तविक प्रचार शुरू हुआ। अंतिम दो दिनों में प्रचार अपने चरम पर रहा।
यह भी पढ़ें: अकोला मोर्णा सिंचाई परियोजना बदहाल, किसानों को नहीं मिल पा रहा पानी, प्रशासनिक दावों पर सवाल
अब 13 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे तक ही सार्वजनिक प्रचार संभव होगा, उसके बाद उम्मीदवारों का ध्यान छुपे प्रचार और व्यक्तिगत संपर्क पर रहेगा। मनपा चुनाव में कुछ प्रभागों में बेहद कड़ी टक्कर तो कुछ प्रभागों में प्रतिष्ठा की लड़ाइयां देखने को मिलेंगी।
इन मुकाबलों पर पूरे शहरवासियों की नजर है। चुनावी मैदान में उतरे दिग्गजों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई है और राजनीतिक दलों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। अब असली तस्वीर केवल परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगी।






