
दावा न की गई जमा राशि का होगा निपटारा
Akola News: जिन बैंक खातों में पिछले दस वर्षों से कोई दावा नहीं किया गया है, उन खातों की जमा राशि ‘जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि’ (Depositor Education and Awareness Fund) में स्थानांतरित कर दी जाती है।
हालांकि खाताधारकों को यह राशि वापस पाने का पूरा अधिकार है। इसी उद्देश्य से निष्क्रिय जमा राशियों के निपटारे के लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी बैंकों और वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा दी गई।
वित्तीय सेवा विभाग और राज्य स्तरीय बैंक समिति के निर्देशानुसार, ‘जमाकर्ता शिक्षा और जनजागृति निधि’ के अंतर्गत निष्क्रिय आर्थिक संपत्तियों के निपटारे हेतु अग्रणी बैंक के सहयोग से नियोजन भवन, अकोला में ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी पीयूष अग्रवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक नयन सिन्हा तथा विभिन्न वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अकोला जिले में अब तक 1,43,744 ऐसे बैंक खाते चिन्हित किए गए हैं, जिन पर कोई दावा नहीं किया गया है। इन खातों में कुल ₹42 करोड़ की राशि जमा है। शिविर के दौरान खाताधारकों को उनकी निष्क्रिय जमा राशि की जानकारी दी गई और उनकी शिकायतों का समाधान भी किया गया।
ये भी पढ़े: अमरावती के किसानों को बड़ी राहत: बारिश से हुए नुकसान पर सरकार देगी 547 करोड़ की सहायता
इस अवसर पर “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” पुस्तक का विमोचन किया गया तथा पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। पीयूष अग्रवाल और नयन सिन्हा ने उपस्थित नागरिकों को मार्गदर्शन प्रदान किया और अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।






