इलेक्ट्रिक बस (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत शहर में 42 पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें नए वर्ष में सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार होंगी। इस योजना के तहत खडकी क्षेत्र में ई-सिटी बस डिपो की इमारत का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो जल्द ही पूर्ण होने की संभावना है।
सरकार के निर्णयानुसार इस परियोजना के लिए कुल 10 करोड़ 97 लाख रु की मंजूरी दी गई है। इसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 6 करोड़ 50 हजार रु। और राज्य सरकार का हिस्सा 4 लाख 47 हजार रु निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, बस डिपो की भूमि के तकनीकी परीक्षण के बाद 2 करोड़ 44 हजार रु की अतिरिक्त लागत को भी मंजूरी दी गई है, जिसे मनपा निधि से स्वीकृत किया गया है।
इस परियोजना में प्रशासनिक भवन, वाहन पार्किंग और चार्जिंग के लिए शेड, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन और अग्निशमन व्यवस्था जैसे आवश्यक ढांचे शामिल हैं। केंद्र सरकार ने शहर के लिए प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत कुल 50 बसों की मंजूरी दी है, जिनमें से पहले चरण में 42 बसें कार्यान्वित की जाएंगी।
इनमें 28 बसें 9 मीटर लंबाई की और 14 बसें 12 मीटर लंबाई की होंगी। वर्तमान में प्रशासनिक भवन, सड़क निर्माण, पार्किंग शेड और खड़ीकरण कार्य अंतिम चरण में है। इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के उपकरणों की जोड़-तोड़ का कार्य भी जारी है। इस पूरे प्रकल्प का कार्य मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डा।सुनील लहाने के मार्गदर्शन में कार्यकारी अभियंता अजय गुजर और उनकी टीम द्वारा देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Akola ZP Election का आरक्षण घोषित, आधे सीटें महिलाओं के लिए, जानिए पूरी लिस्ट
ई-बस सेवा के तहत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी, जिससे नागरिकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध हो सकेगा। प्रस्तावित मार्ग इस प्रकार हैं: खडकी, अशोक नगर, संताजी नगर से डाबकी रेलवे गेट, गुडधी से वाशिम बायपास, सिटी कोतवाली से तिलक मार्ग, मलकापुर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से तुकाराम चौक, मलकापुर से एमआयडीसी, टॉवर से रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन से शिवापुर, टॉवर से शिवापुर, टॉवर से डाबकी रोड, टॉवर से उमरी और टॉवर से शिवर। इन मार्गों पर ई-बसों के संचालन से न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। मनपा प्रशासन का उद्देश्य है कि शहर को स्मार्ट और हरित परिवहन व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाया जाए।