शांतिपूर्ण मतदान हेतु पुलिस दल तैयार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Police: अकोला जिले में नगर पंचायत एवं नगर परिषद चुनाव 2025 की प्रक्रिया जारी है। चुनावी आचारसंहिता लागू हो चुकी है और आगामी 2 दिसंबर 2025 को मतदान तथा 3 दिसंबर 2025 को मतगणना आयोजित की जाएगी। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में अकोला पुलिस दल पूरी तरह तैयार है।
अकोट, तेल्हारा, हिवरखेड, बालापुर, मुर्तिजापुर और बार्शीटाकली सहित विभिन्न नगरों में मतदान होना है। इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान केंद्रों पर बूथ बंदोबस्त, मतदान केंद्र के भीतर और बाहर 100 मीटर सुरक्षा घेरा तथा वाहन पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
19 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने ग्राम हिवरखेड स्थित मतगणना केंद्र के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा चुनावी प्रक्रिया का सबसे अहम चरण है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने एस.एस.टी. की भी समीक्षा की और टीम को वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क निगरानी और चुनावी सामग्री को सुरक्षित ढुलाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक अकोट निखिल पाटिल तथा हिवरखेड के प्रभारी थानेदार उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ, अब सप्ताह में चलेगी सिर्फ 3 दिन चलेगी
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। चुनाव के दौरान प्रचार सभाओं में भी सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाया जाएगा। अकोला पुलिस ने सोशल मीडिया पर ई-पेट्रोलिंग शुरू कर दी है और आपत्तिजनक व जातीय वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
किसी भी अनुचित गतिविधि या संदिग्ध घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें। इस सुरक्षा समीक्षा और निर्देशों के साथ अकोला पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी नगर पंचायत एवं नगर परिषद चुनाव भयमुक्त, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाएंगे।