तस्वीर में शरद पवार और अजित पवार (डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतो की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से आगे निकल रही है। अधिकतर सीटों पर लीड करती दिख रही है। एनसीपी बनाम एनसीपी (SP) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
रुझानों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चाचा शरद पवार की एनसीपी (SP) पर आमने-सामने की टक्कर में जीत हासिल कर रही है। 43 सीटों में से जहां दोनों पक्ष सीधे एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे थे। अजित पवार की एनसीपी 29 सीटों पर आगे चल रही है।
महाराष्ट्र की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बारामती में 20 राउंड में मतगणना होनी है। जबकि 11 राउंड की मतगणना हो चुकी है। इसमें 99487 वोट पाकर अजित पवार सीट पर सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रत्याशी और उनके भतीजे युगेंद्र पवार 45985 वोटों से दूसरे पायदान पर हैं। यानी युगेंद्र पवार 53502 मतों से अजित पवार से पीछे चल रहे हैं।
पड़ोसी सीट पर भी आगे
पड़ोसी इंदापुर में, एनसीपी के दत्तात्रेय भरणे चार राउंड के बाद एनसीपी (SP) के हर्षवर्धन पाटिल से 2,247 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। कोल्हापुर के कागल में हसन मुश्रीफ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समरजीत घाटगे से आगे चल रहे हैं।
20 नवंबर को हुई वोटिंग
बता दें कि साल 2024 में कई चुनाव हुए। लोकसभा चुनाव से लेकर कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव तक। हाल में दो चरण में झारखंड चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 15 राज्यों के 50 सीटों पर उपचुनाव भी हुए। जिसमें से दो सीट नांदेड और वायनाड पर लोकसभा उपचुनाव हुआ और 48 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुआ। बीते दिन यानी 20 नवंबर को हुए वोटिंग हुई। जिसके बाद आज मतगणना हो रही है। आज सभी सीटों पर चुनाव नतीजे आ जाएंगे।