
अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
NCP Zilla Parishad Election Campaign Decision: बारामती में हुई विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की असामयिक मौत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की पृष्ठभूमि में एक बड़ा फैसला लिया है। गमगीन माहौल को देखते हुए पार्टी की ओर से फिलहाल कोई भी कैंपेन मीटिंग या रोड शो ऑर्गनाइज नहीं किए जाएंगे। पार्टी ने उम्मीदवारों को शांतिपूर्ण एवं सीमित चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिया है। उम्मीदवारों से घर-घर जाकर सिर्फ वोटरों को पर्चे बांटकर प्रचार कर वोट मांगने व समर्थन जुटाने को कहा गया है।
अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान और परिणामों की घोषणा के बाद भी किसी तरह के जुलूस या सार्वजनिक सभा के जरिए शक्ति प्रदर्शन के प्रयास बचने को कहा गया है।
दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने कुछ महानगरपालिकाओं के चुनाव एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया था। उन चुनावों में उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। इसलिए अजित पवार आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में अच्छे परिणामों के लिए जोरदार तैयारी कर रहे थें। उसी संदर्भ में 28 जनवरी को बारामती में उनकी चार सभाएं होनी थीं। लेकिन उससे पहले हुए विमान हादसे में पार्टी अजित पवार की मौत से एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। इसलिए पार्टी ने संवेदनशीलता और अनुशासित तरीके से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की 12 जिला परिषदों और उनके अधीन 125 पंचायत समितियों के आम चुनावों के कार्यक्रम में संशोधन किया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद राज्य में घोषित तीन दिन के शोक को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पहले 5 फरवरी 2026 को होने वाला मतदान अब 7 फरवरी 2026 को संपन्न होगा, जबकि मतगणना की तारीख 9 फरवरी 2026 तय की गई है।
यह भी पढ़ें:- क्या BJP का महाराष्ट्र प्लान होगा फेल? अजित पवार के निधन से बदला सत्ता का गणित, एकनाथ शिंदे फिर होंगे पावरफुल!
इससे पहले, 13 जनवरी 2026 को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन दाखिल करना, नामांकन वापसी, चुनाव चिह्नों का आवंटन और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने जैसी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अब केवल मतदान, मतगणना और निर्वाचित सदस्यों के नाम राजपत्र में प्रकाशित करने की औपचारिकता बाकी है।






