अहमदनगर. फिनिक्स सोशल फाऊंडेशन की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे की सालगिरह के उपलक्ष्य में भिंगार के सावता नगर परिसर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में 70 नागरिकों ने मरणोपरांत नेत्रदान और अवयवदान करने का संकल्प किया है. यह जानकारी फिनिक्स फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जालिंदर बोरूडे ने दी.
भिंगार के सावतानगर में आयोजित इस शिविर में कोरोना महामारी के संकट में सभी नियमों का पालन करते हुए वरिष्ठ नागरिकों की आंखों की जांच की गई.बोरूडे ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के रूप में देश को एक नई दिशा मिली है. देश में भ्रष्टाचार खत्म कराने के लिए उनके द्वारा किया गया संघर्ष निश्चित ही सराहनीय है. हजारे के सत्याग्रह के कारण ही देश में जनलोकपाल और सूचना अधिकार जैसे कानून बने.
हजारे का कार्य युवकों के लिए दीपस्तंभ जैसा है. हजारे जैसे प्रभावशाली व्यक्ति की प्रेरणा से ही फिनिक्स फाऊंडेशन का सामाजिक कार्य शुरू है. इस शिविर में डॉ.संजय शिंदे ने नागरिकों की चिकित्सा जांच की.विठ्ठल राहिंज,संतोष हजारे,गौरव बोरूडे,मोहन कुर्हे,बालाजी चौधरी,शिवा खरपुडे,सौरभ बोरूडे आदि ने शिविर की सफलता के लिए प्रयास किए.