मंत्रीजी का भाई गांजा तस्कर तो जीजा मास्टरमाइंड...सवाल पूछने पर झल्ला उठीं BJP नेता, देखें VIDEO
MP Minister Viral Video: मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (नगरीय विकास एवं आवास) प्रतिमा बागरी के परिवार से जुड़ा एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंत्री के सगे भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके साथी के घर से 46 किलो 134 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 9 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब कुछ दिन पहले मंत्री के बहनोई को भी यूपी के सीमावर्ती बांदा में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया था।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में मंत्री के भाई अनिल बागरी और उसके जीजा शैलेंद्र सिंह का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। शैलेंद्र सिंह, जो पहले से ही बांदा जेल में बंद है, इस तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
मामले का खुलासा करते हुए, एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के मरौहा गांव में मादक पदार्थों का भंडारण किया गया है। 7-8 दिसंबर की रात पुलिस ने पंकज सिंह के घर पर दबिश दी, जहां 46 किलो गांजा बरामद हुआ। जब पंकज सिंह से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह गांजा अनिल बागरी और शैलेंद्र सिंह का था।
पुलिस ने बताया कि अनिल बागरी और शैलेंद्र सिंह मिलकर लंबे समय से गांजा तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे। शैलेंद्र सिंह पहले ही बांदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था और फिलहाल जेल में है। अब, अनिल बागरी की गिरफ्तारी से इस नशा सिंडिकेट की परतें और खुल रही हैं। वहीं तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई को लेकर प्रश्न पूछने पर मंत्री प्रतिमा बागरी झल्लाती दिखीं।
तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती “मंत्री साहिबा” का गुस्सा देखिए! मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़ा रहे हैं! राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे… pic.twitter.com/jjJhsjuwvJ — MP Congress (@INCMP) December 8, 2025
पुलिस ने अनिल बागरी और पंकज सिंह को एनडीपीएस एक्ट की विशेष अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 8/20 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें- ‘मैं जिम्मेदारी से कहता 50 लाख बच्चों…एपल नहीं देखे’, NEP पर केंद्रीय मंत्री प्रधान का बड़ा बयान
जांच में यह भी सामने आया है कि मंत्री के बहनोई शैलेंद्र सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। इससे पहले उसे नशीली कफ सिरप की तस्करी में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 5 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ था।