
2 अलग-अलग कारवाईयों में 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha Marijuana Smuggling Arrest: नागपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान कुल पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया गया। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करों को पकड़ा। मामले की जांच जारी है।
पहली कारवाई हिंगनघाट में हुई। जाम से हिंगनघाट में गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को शहर पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे दोपहिया व गांजा सहित कुल 1 लाख 28 हजार 400 रुपयों का माल बरामद किया गया। पुलिस को खुपिया जानकारी मिली कि संत ज्ञानेश्वर वार्ड निवासी जय चुटे अपने साथी प्रज्वल थुल के साथ मिलकर जाम से शहर में गांजा की खेप ला रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने शहालगंडी मंदीर रोड मार्ग पर जाल बिछाते हुए दोनों को कब्जे में लिया गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम जय वसंत चुटे (21) निवासी संत ज्ञानेश्वर वार्ड व प्रज्योत उर्फ जय विरसेन थुल (23) निवासी संत चोखोबा वार्ड बताया। तलाशी लेने पर उनसे सफेद रंग की प्लास्टिक पन्नी में गांजा बरामद हुआ।

मौके से 424 ग्राम गांजा, दोपहिया क्रं। एमएच 31 डीडब्ल्यू 5017, दो पुराने मोबाइल व स्कूल बैग जब्त कर ली गई। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशीव वाघमारे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशिलकुमार नायक, पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत के मार्गदर्शन में डीबी दल के इन्चार्ज एपीआई पद्ममाकर मुंडे, एपीआई दीपक वानखडे, कर्मचारी प्रशांत ठोंबरे, राजेश शेंडे, निलेश सुर्यवंशी, आशिष नेवारे, मंगेश वाघमारे, रोहीत साठे आदि ने अंजाम दिया। प्रकरण में आगे की जांच चल रही है।
ये भी पढ़े: महापालिका चुनाव: भाजपा का उबाठा को झटका, वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी करेंगे पार्टी में प्रवेश
दुसरी कारवाई में गांजा की तस्करी कर रहे तिन आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने धर दबोचा। जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। मौके से पुलिस ने 3 लाख 74 हजार रुपयों का माल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन ने जिले में नशेली पदार्थो की बिक्री, तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके आधार पर स्थानीय अपराध शाखा व सभी थानो की टिमें कार्रवाई में जुटी है। 13 नवंबर की रात्रि एलसीबी की टीम ने खुपिया जानकारी के आधार पर सेवाग्राम से नांदोरा मार्ग पर नाकाबंदी की।
छापामार कार्रवाई करते ही मौके से संघर्ष सुनील लोखंडे निवासी मदनी, रवींद्र रायभान मेश्राम निवासी संत तुकड़ोजी वार्ड हिंगनघाट व सुशील उर्फ जब्बा संजय इंदुरकर रामनगर वार्ड हिंगनघाट को हिरासत में लिया गया। जबकि शुध्दोधन उर्फ सिध्दु माटे यह फरार होने में सफल रहा। आरोपियों से 2 किलो 109 ग्राम गांजा, कार क्रमांक एमएच 34 के 3805, दोपहिया क्र। एमएच 32 एटी 3494 व तीन मोबाइल समेत कुल 3 लाख 74 हजार 180 रुपयों का माल जब्त कर लिया है।
आरोपियों को सेवाग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया। कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पीएसआई प्रकाश लसुंते, कर्मी अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोलकर, रवि पुरोहित, अभिषेक नाईक, अखिल इंगले, अक्षय राऊत आदि ने अंजाम दिया है।






