ट्रेन से अलग हुआ इंजन
रतलाम: मध्यप्रदेश से मिली एक खबर के अनुसार यहां के रतलाम में आज यानी सोमवार को 1000 से अधिक यात्रियों वाली ‘डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू)’ ट्रेन का इंजन अलग हो गया लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जी हां, मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बड़ी रेलवे लापरवाही हुई है. खबरों की मानें तो, रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन का इंजन जावरा के पास अचानक बोगियों से अलग हो गया। कपलिंग में खराबी के कारण इंजन आगे निकल गया और बोगियां पीछे रह गईं, जिससे ट्रेन में अचानक ब्रेक लग गया।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बाबत रेलवे की मानें तो, कपलिंग टूट जाने के कारण यह घटना हुई. वहीं कपलिंग में खराबी के कारण इंजन बोगियों से अलग हो गया, जिससे ऑटोमैटिक ब्रेक लग गए। हालांकि, इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है और ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया है।
एक और छोटी घटना 🔥
रतलाम चित्तौड़गढ़ रेलवे ट्रैक पर एक मेमू ट्रेन का इंजन गाड़ी से अलग होकर चला गया यात्रीघबरा गए कुछ यात्री घबराकर कूद गए गनीमत यह रही कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ, ट्रेन दो हिस्सों में बट गई,
इंजन अलग और ट्रेन अलग हो गई😘 pic.twitter.com/zuQ1Hq5qfk— Prem singh meena (@TATUPREM5555) February 24, 2025
वहीं एक रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि, यह खराबी सुबह करीब 11 बजे बदायला चौरासी स्टेशन के पास हुई, जब रतलाम से चलकर डीईएमयू जावरा के पास पहुंची थी। बदायला चौरासी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और यह पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल का हिस्सा है। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) खेमराज मीना ने बताया, ‘‘एक कपलिंग (एक यांत्रिक उपकरण जो ट्रेन के डिब्बों को आपस में बांधकर रखता है)’ टूट गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन मुख्य इकाई से अलग हो गया और कुछ समय के लिए अपने आप चलता रहा।”
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने यह भी कहा कि, ‘‘डीईएमयू को 30 मिनट बाद दूसरे इंजन से जोड़कर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया। मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अश्विनी कुमार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया है। यह समिति एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)