मध्यप्रदेश के इंदौर का कपल केस में एक और खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
इंदौर/इंफाल: राजा और सोनम रघुवंशी की शिलांग यात्रा अब रहस्य और शक के घेरे में है। मेघालय के ‘शिप्रा होमस्टे’ की मालकिन के मुताबिक, कपल ने 22 मई को वहां चेक-इन किया था और अगली सुबह बिना ब्रेकफास्ट किए ही निकल गए थे। उस वक्त कोई अजीब बात नज़र नहीं आई, लेकिन 25 मई को जब एक खबर सामने आई, तब उन्हें एहसास हुआ कि यही मेहमान अब लापता हैं। इस बीच एक टूरिस्ट गाइड का भी चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसने दावा किया है कि कपल के साथ तीन संदिग्ध लोग भी मौजूद थे।
गाइड ने बताया कि 23 मई को उसने कपल को तीन अंजान लोगों के साथ देखा था, जो मावलखियात की ओर सीढ़ियां चढ़ते हुए जा रहे थे। बाद में कपल की स्कूटी कई किलोमीटर दूर लावारिस मिली, जिसमें चाबी भी लगी थी। वहीं परिवार प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहा है और अब यह मामला जांच एजेंसियों की निगरानी में आ गया है। सोनम के भाई का दावा है कि उनकी बहन जिंदा है, लेकिन प्रशासन ने उम्मीद छोड़ दी है।
होमस्टे में ठहरने की कहानी
22 मई की शाम राजा और सोनम एक गाइड के साथ शिलांग के शिप्रा होमस्टे पहुंचे थे। वहां की मालकिन ने बताया कि कपल ने एक कमरा लिया, किराया तय किया और फिर लिविंग रूट ब्रिज घूमने निकल गए। रात को लौटने पर उन्होंने खाना खाया और सुबह बिना नाश्ता किए निकलने की बात कही। चेकआउट के वक्त उन्होंने कहा कि रास्ता याद है और फिर दोनों चले गए। मालकिन ने यह भी बताया कि सोनम के पास सिर्फ एक छोटा बैग था और किसी तरह का कोई विवाद दोनों के बीच नहीं देखा गया।
एक गिरफ्तारी…और फिर सुलगा मणिपुर! जानें कौन है ये नेता जिसकी वजह से फिर सड़कों पर लौटी आग
गाइड का खुलासा और संदिग्ध लोग
एक गाइड ने दावा किया कि कपल के साथ 23 मई को तीन और व्यक्ति थे, जो हिंदी में बात कर रहे थे। गाइड के मुताबिक, चारों पुरुष आगे-आगे चल रहे थे और महिला पीछे थी। बाद में उसी इलाके से कपल की स्कूटी लावारिस हालत में मिली। गाइड ने बताया कि कपल ने उसे गाइड के तौर पर नहीं चुना था, बल्कि एक अन्य शख्स वानसाई के साथ गए थे। अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है और जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं।