रतलाम स्कूल में लहराया गया पाकिस्तानी झंडा (सोर्स:-सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक निजी स्कूल में हो रहे कार्यक्रम में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया, जिसके बाद इस मामले ने सियासत की गर्माहट बढ़ा दी है। इसको लेकर जांट कमिटी एक्टिव होती हुई नजर आ रही है और जांच के आदेश दिया है।
मध्य प्रदेश के निजी स्कूल में लहराए गए पाकिस्तानी झंडा को लेकर बुधवार को अधिकारी ने जानकारी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें:-रंग लाया प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स का धरना प्रदर्शन, ममता सरकार ने हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट को किया निलंबित
जानकारी के लिए बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाधिकारी राजेश बाथम ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि ज्ञापन को जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया है और जांच के नतीजों के आधार पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
एबीवीपी के रतलाम जिले के संयोजक सत्यम दवे ने बताया कि पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का ऐलान, मतदान संपन्न होने तक भर्ती प्रक्रियाओं के परिणामों पर लगाई रोक
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब उस ‘टाइम किड्स प्री-स्कूल’ के निदेशक दीपक पंत ने कहा कि बच्चों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम पर एक नाटक का मंचन किया था, जिसमें विभाजन को भी दर्शाया गया था। उन्होंने कहा कि इस नाटक में भारत और पाकिस्तान के झंडों का इस्तेमाल किया गया था और किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पंत ने दावा किया, “यह स्वतंत्रता पर आधारित एक नाटक था। मेरे पास नाटक की पटकथा भी है।”