मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह व राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से उपजे सियासी बवाल के बीच उन्हें अब कैबिनेट में अपनी सहयोगी मंत्री से समर्थन मिला है। नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने स्पष्ट किया कि विजय शाह की मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री शाह अपने बयान को लेकर पहले ही माफी मांग चुके हैं और यदि ज़रूरत हो तो दोबारा भी माफी मांगने को तैयार हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष हमलावर है और पार्टी पर दबाव बढ़ा रहा है।
डिंडोरी में पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिमा बागरी ने कहा कि विवादित शब्दों का अर्थ वही नहीं था जैसा प्रचारित किया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला शब्दों की हेराफेरी का है, न कि अपमान की मंशा का। बागरी ने यह भी बताया कि विजय शाह ने अपनी गलती को समझते हुए माफी मांगी और उनका रवैया विनम्रता से भरा रहा है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि पार्टी इस पूरे विवाद को किस दिशा में ले जाती है।
सहयोगी मंत्री ने साधा संतुलन
प्रतिमा बागरी ने विजय शाह के पक्ष में खड़े होकर इस मुद्दे को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि बयान की भाषा भले गलत रही हो, लेकिन उनका किसी को नीचा दिखाने का उद्देश्य नहीं था। यह बयान विवाद के बीच आई एक नरम राहत की तरह है, जो सियासी ताप को थोड़ा शांत कर सकता है।
बयान पर सियासी ताप बरकरार
हालांकि मंत्री की माफी और सहयोगी के समर्थन के बावजूद विपक्ष का रुख अभी नरम नहीं हुआ है। साथ ही मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती समेत कई नेता इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में यह विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है और भाजपा नेतृत्व पर भी फैसले का दबाव बना हुआ है। बता दें मंत्री ने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन कहकर संबोधित करते हुए बयान दिया था। कर्नल कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर सबसे ज्यादा विवाद खड़ा हुआ। लोगों ने इसे महिला और सेना दोनों के प्रति असम्मानजनक बताया।