मृतका की फोटो व अस्पताल में परिजन (सोर्स- सोशल मीडिया)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक निजी अस्पताल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां सड़क हादसे में घायल हुई आदित्यपुरम निवासी संजीव शर्मा की पत्नी कृष्णा शर्मा की शुक्रवार को सांवरिया मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (मुरार) में मौत हो गई।
महिला की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल संचालक अजय शर्मा और इलाज करने वाले डॉक्टर अमित श्रीवास्तव को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और उनके साथ ठगी की गई। क्योंकि अस्पताल ने पर्याप्त संसाधन न होने के बावजूद भी उन्हें इस धोखे में रखा गया कि संपूर्ण उपचार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक से लेकर पूरा स्टाफ किसी भी तरह से मरीज को भर्ती कराने की कोशिश करता है। अस्पताल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। कृष्णा शर्मा मंगलवार को अपने पति के साथ डंडौरा (भिंड) गई थीं। एक दिन दंपती अपने रिश्तेदारों के यहां रुके।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोनों बाइक से लौट रहे थे। बंधा (उटीला) के रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक फिसल गई, जिसमें कृष्णा शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सांवरिया अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतका के बेटे सौरभ शर्मा ने बताया कि उनकी मां कृष्णा शर्मा को लेकर परिजन अस्पताल आए। संचालक अजय शर्मा और स्टाफ ने उनका चेकअप किया और भर्ती कर लिया। अजय शर्मा ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है, लेकिन चिंता न करें। 50 हजार रुपए जमा करवा दिए गए।
मध्य प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद डॉ. अमित श्रीवास्तव को चेकअप के लिए बुलाया गया। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि हालत गंभीर होती जा रही है। ऑपरेशन के लिए 75 हजार रुपए जमा करवा दिए गए। रात करीब 11.30 बजे कृष्णा शर्मा का ऑपरेशन किया गया। लेकिन हालत के बारे में कुछ नहीं बताया गया।
इस पूरे मामले पर सीएमएचओ ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि सांवरिया मल्टी हॉस्पिटल में महिला की मौत का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। शनिवार को टीम हॉस्पिटल की जांच करेगी। हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन और अन्य संसाधनों की पूरी जानकारी ली जाएगी।