
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Crime News: नासिक शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पंचवटी पुलिस प्रशासन ने अमरधाम परिसर स्थित कन्नमवार ब्रिज के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल (गावठी कट्टा) कारतूसों सहित और एक धारदार लोहे का कोयता बरामद किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कन्नमवार ब्रिज के नीचे कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घातक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पंचवटी पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और रविवार, 21 दिसंबर की रात मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही युवक घबराने लगे, जिसके बाद उन्हें पकड़कर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पुलिस को एक देशी पिस्तौल, जिसमें कारतूस भरे हुए थे, और एक लोहे का धारदार कोयता मिला। बरामद हथियारों की अनुमानित कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है। इन हथियारों के चलते किसी गंभीर अपराध की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल संतोष बंदरे (18), निवासी कुंभारवाड़ा, भद्रकाली और अक्षद अविनाश जाधव (19), निवासी म्हाडा बिल्डिंग, आडगांव के रूप में हुई है। दोनों की उम्र कम होने के बावजूद उनके पास घातक हथियार मिलना पुलिस के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- ‘संजय राउत ही अब उद्धव गुट के मुखिया’, शिवसेना नेता शिरसाट ने ऐसा क्यों बोला?
पुलिस अधिकारी अमोल देशमुख की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों ने हथियार कहां से हासिल किए और उनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करने वाले थे।
इस पूरे मामले की आगे की जांच पंचवटी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक सतीश शिरसाठ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






