मेरी पत्नी के तीन-चार बॉयफ्रेंड...डरकर शख्स ने सीएम से लगाई गुहार
ग्वालियर: 38 वर्षीय अमित कुमार सेन ने सीएम से अपनी पत्नी को सज़ा देने की मांग की है। वो ग्वालियर के रहने वाले हैं। अमित का आरोप है कि उनकी पत्नी और उसके प्रेमी मिलकर उनकी हत्या का प्लान बना रहे हैं। उनको मेरठ के ‘ब्लू ड्रम’ हत्याकांड जैसा अंजाम दिए जाने का डर है। अमित का कहना है कि उनकी पत्नी के कई प्रेम संबंध हैं तथा उन्होंने उनके बेटे की हत्या कर दी है। उधर, पुलिस का कहना है कि उनको अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वे इस मामले की जांच करेंगे।
अमित कुमार सेन ग्वालियर के जनकपुरी के निवासी हैं। उन्होंने फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया। उनके हाथ में एक पोस्टर भी था। इस पर मुख्यमंत्री के लिए संदेश लिखा था। अमित ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनको धोखा दिया है। अमित का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनके बेटे हर्ष की हत्या कर दी है। उनको डर है कि कहीं उनकी भी हत्या न हो जाए। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अब राहुल नाम के एक व्यक्ति के साथ रह रही है। वो उनके छोटे बेटे को भी अपने साथ लेकर गई है।
अमित ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के तीन-चार बॉयफ्रेंड हैं। उन्होंने कहा कि ‘उसने मुझे धोखा दिया है। उसने मेरे बेटे को मार डाला। वो मेरी भी हत्या करवा सकती है। हाल ही में देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी।’
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमित ने कहा कि उन्होंने पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वो मांग कर रहे हैं कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करे और उनको सुरक्षा प्रदान करे। उधर, पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो उसकी पूरी जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।