Pic: Social Media
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का एक सनसनी खेज मामला नजर में आया है। जिसमें आरोपी पिता अपनी ही बेटी की हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस के थाने पहुंच गया और उसने अपने आप को कानून के हवाले कर दिया। मामले पर पुलिस ने आज शनिवार को बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
खबर है कि शिवपुरी निवासी जाटव समाज के युवक के साथ एक युवती 6 महीने पहले भाग गई थी। उसे पुलिस ने 2 दिन पहले ही बरामद किया था। वहीं पिता ने बेटी को अपने समाज के लड़के से शादी के लिए काफी समझाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो पिता ने उसे मौत के घाट के उतार दिया। वहीं, बेबस लड़की की मां यह सब देखती रही, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। इसके बाद घटना से बदहवास पिता खुद ही गिरवाई थाने पहुंचा और अपने आप को पुलिस के हवाले कर पूरी घटना के बारे में बता दिया।
यह पढ़ें- बिहार के सुल्तानगंज में तीसरी बार अगवानी पुल गंगा नदी में ध्वस्त, 1710 करोड़ की योजना पर उठ रहे सवाल
घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गजेंद्र सिंह वर्धमान के अनुसार, यह वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की बेटी दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम करती थी, लेकिन आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य इसके खिलाफ थे। वर्धमान के मुताबिक, बीते शुक्रवार को पिता-पुत्री में इस बात को लेकर खुब झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह पढ़ें- कानपुर में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे
पिता द्वारा बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है और तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। मामले पर मृतिका की मां का कहना है कि “बेटी के जाने के बाद से ही पिता अपना मानसिक संतुलन खो चुके थे। वह किसी से भी झगड़ जाते थे। इसी दौरान जब बेटी ने अपने पिता से जुबान लड़ाने की कोशिश की और प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई, तो पिता ने उसकी हत्या ही कर दी।” पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।”