
Samsung Stranger Things Theme (Source. Samsung)
Samsung Stranger Things Theme: Samsung कंपनी और Netflix ने अपने यूजर्स के लिए एक खास और मजेदार सरप्राइज पेश किया है। इस नए कोलैबोरेशन के तहत Galaxy स्मार्टफोन यूजर्स अब दुनियाभर के 186 देशों में गैलेक्सी स्टोर से Stranger Things थीम और वॉलपेपर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऑफर 12 जनवरी से 22 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा। खास बात यह है कि इस थीम को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपने गैलेक्सी डिवाइस पर Netflix ऐप इंस्टॉल करना होगा।
इस नए Stranger Things थीम को लगाने के बाद आपका फोन पूरी तरह बदल जाएगा। होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, ऐप आइकन और बैकग्राउंड हर जगह Stranger Things का यूनिक और रहस्यमयी माहौल नजर आएगा। यह थीम सिर्फ दिखने में अलग नहीं है, बल्कि फोन के पूरे इंटरफेस को नया अनुभव देती है। यानी बिना नया फोन खरीदे, आपको बिल्कुल नया लुक और फील मिलने वाला है।
Netflix ने Stranger Things सीजन 5 का पहला भाग 27 नवंबर, 2025 को रिलीज किया था। रिलीज होते ही इस सीजन ने 91 देशों में नंबर वन की जगह बना ली थी। शुरुआती पांच दिनों में 59.6 मिलियन व्यूज के साथ यह अंग्रेजी भाषा की किसी भी सीरीज की अब तक की सबसे शानदार ओपनिंग मानी गई। यही नहीं, Stranger Things नेटफ्लिक्स के इतिहास की पहली ऐसी सीरीज बनी, जिसके सभी पांच सीजन एक साथ ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए और लगातार पांच हफ्तों तक वहां बने रहे। ऐसे में Samsung और Netflix का यह कोलैबोरेशन Galaxy यूजर्स के लिए और भी खास बन जाता है।
यह पहली बार नहीं है जब Samsung ने Stranger Things के साथ हाथ मिलाया हो। इससे पहले कंपनी सीजन 4 के दौरान भी इसी तरह की थीम पेश कर चुकी है। हाल ही में Samsung ने फिल्म ‘केपॉप डेमन हंटर्स’ से जुड़े खास Galaxy थीम भी लॉन्च किए थे। अब Stranger Things सीजन 5 की थीम इस मजबूत पार्टनरशिप को आगे बढ़ाती है।
यह थीम खास तौर पर Samsung Galaxy यूजर्स के लिए बनाई गई है। इसे One UI वर्जन वाले Galaxy स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके पास Galaxy S जैसे प्रीमियम मॉडल हैं और फोन का सॉफ्टवेयर अपडेटेड है, तो आप इस थीम को Samsung के आधिकारिक थीम स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: अब डॉक्टर से पहले AI बताएगा आपकी मेडिकल रिपोर्ट, जानिए Claude for Healthcare क्या है?
बिना कोई पैसा खर्च किए फोन का पूरा लुक बदलना, वह भी दुनिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज के थीम के साथ Galaxy यूजर्स के लिए यह मौका वाकई खास है।






