भोेपाल में मॉकड्रिल के दौरान ग्रेनेड ब्लास्ट
भोपाल: भारत और पाकिस्तान संघर्ष को लेकर सभी राज्यों से अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे। हालांकि युद्ध विराम हो चुका है लेकिन पाकिस्तान की दोहरी मानसिकता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन अलर्ट है। इसी क्रम में आज भोपाल में गुरुवार को मॉकड्रिल रखा गया था, लेकिन अभ्यास के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया। मॉकड्रिल के दौरान ग्रेनेड फट गया जिसमें दो जवान घायल हो गए।
भोपाल में बृहस्पतिवार को ‘मॉकड्रिल’ के दौरान ग्रेनेड फटने से 25वीं बटालियन के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का शाहपुरा इलाके स्थित बंसल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
चूना भट्टी की थाना प्रभारी भूपेंद्र कौल सिद्धू ने बताया कि 25 वीं बटालियन में ‘मॉकड्रिल’ के दौरान ग्रेनेड फट जाने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि घायलों को आंखों में गंभीर रूप से चोट लगी है। उनकी आंखों में बारूद जाने की की बात कही गई है। उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान मुख्य आरक्षी विशाल सिंह और आरक्षी संतोष कुमार के रूप में हुई है।
भारत-पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच संभावित खतरों के मद्देनजर बलों की तैयारियों को बढ़ाने के लिए एहतियात के तौर पर मॉकड्रिल आयोजित की गई थी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा नियम लागू किए जाएंगे।
ब्लास्ट के दौरान और भी लोग मौजूद थे लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान किसी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रैक्टिस के दौरान कई अन्य सिपाही भी मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया था।