प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एमपी पुलिस ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दातों की कीमत करोंड़ों में बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हाथी दांत का सौदा करने के लिए ग्वालियर से आगरा के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें आगरा से गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य के हाथी दांतों की तस्करी करने के आरोप में आगरा के कारोबारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शियाज केम के अनुसार ग्वालियर में हाथियों के दांतों को लेकर बड़ा सौदा होने की सूचना मिली थी और करोड़ों रुपये के 18 से 20 हाथी दांतों का सौदा करने के लिए प्रयागराज तथा आगरा से कारोबारियों के आने की जानकारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें:- सामूहिक हत्याकांड के दोषी को सजा-ए-मौत, डीजे पर हुए विवाद में परिवार को जिंदा जलाया था
अपराध शाखा की टीम को सौदे के लिए आए कारोबारियों के तजेंद्र नाथ की गली, दाल बाजार, ग्वालियर में होने की सूचना मिली, जिसके बाद छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने आगरा के रहने वाले हिमांशु कुकरेजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपराध शाखा को उनके पास 18 से 20 दांत होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने चारों की तलाशी ली लेकिन हाथी दांत नहीं मिले।
इसके बाद टीम ने आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो कपड़ों के बीच में रखे हुए दो दांत मिले। कई साल पुराने बताए जा रहे इन दांतों की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कुकरेजा के अलावा प्रयागराज के निवासियों कृष्ण कुमार गुप्ता तथा महेंद्र कुमार सेठ और ग्वालियर के रहने वाले दाल व्यापारी हुकुम चंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस अभी और भी सुराग तलाशने के प्रयास में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:- बुलंदशहर में सरकारी कर्मचारी ने नाबालिग बच्ची और बकरी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार