घर में घुसे डिलीवरी ब्वाय, फोटो- सोशल मीडिया
Delivery Boy-Customer Clash: कोलार के रिहायशी क्षेत्र दानिश हिल्स कॉलोनी में एक कारोबारी और डिलीवरी ब्वाय के बीच खुल्ले रुपयों को लेकर जमकर हंगामा हो गया। बहस बढ़ने पर कारोबारी द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद, गुस्साए डिलीवरी ब्वाय ने अपने 30-40 साथियों को बुला लिया, जिन्होंने कारोबारी के घर में घुसकर उनके नौकरों पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया।
कोलार के रिहायशी क्षेत्र दानिश हिल्स कॉलोनी में रियल एस्टेट कारोबारी हर्षित गुरू के घर रविवार दोपहर करीब एक बजे एक बड़ी घटना सामने आई। हर्षित गुरू जो पेशे से रियल स्टेट कारोबारी हैं, अपने परिवार के साथ दानिश हिल्स कॉलोनी में रहते हैं।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब हर्षित गुरू की पत्नी ने ऑनलाइन साइट ब्लिंकिट से कुछ सामान ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी ब्वाय सामान लेकर उनके घर पहुंचा, तो कारोबारी की पत्नी ने ऑर्डर के कुछ रुपये नकद दे दिए, लेकिन खुल्ले रुपये (चेंज) न होने के कारण बाकी की पेमेंट ऑनलाइन करने लगीं। सूत्रों के मुताबिक, इस पर डिलीवरी ब्वाय ने ऑनलाइन पेमेंट लेने से इनकार कर दिया।
खुल्ले पैसों को लेकर हुए इस हंगामे के दौरान, कारोबारी हर्षित गुरू बाहर आए और डिलीवरी ब्वाय के साथ उनकी बहस हो गई। कारोबारी हर्षित गुरू का आरोप है कि डिलीवरी ब्वाय ने उनसे अभद्रता की (दुर्व्यवहार किया)। इस पर गुस्से में आकर कारोबारी ने डिलीवरी ब्वाय को थप्पड़ मार दिया था।
थप्पड़ खाने के बाद डिलीवरी ब्वाय रोते हुए अपने सेंटर पहुंचा और वहां मौजूद अपने दूसरे साथियों को इस घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद, करीब 30 से 40 डिलीवरी ब्वायज की भीड़ ने संगठित होकर कारोबारी हर्षित गुरू के घर पर हमला करने की योजना बनाई।
गुस्साए डिलीवरी ब्वाय लाठी-डंडों के साथ कारोबारी के घर में घुस गए। बदमाशों का यह आतंक देखकर कारोबारी हर्षित गुरू अपने परिवार के साथ अपने कमरों में छुप गए। घर के बाहर मौजूद कारोबारी के नौकरों ने इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद डिलीवरी ब्वायज ने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में कारोबारी के नौकर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: अपना ही राइट हैंड काट रहे नीतीश, CM आवास की एंट्री पर लगाया बैन, दिल्ली वाले मंत्री को भी दी चेतावनी
नौकरों की शिकायत पर कोलार थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले डिलीवरी ब्वाय और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजय सोनी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।