
बालों को काला करने के लिए करे सरसों तेल का इस्तेमाल (सौ.सोशल मीडिया)
आजकल कम उम्र में बाल सफेद होने लगे है। पहले के जमाने में लोगों के 50-60 की उम्र में बाल सफेद होते देखते थे, लेकिन आज 20-25 की उम्र में ही ये समस्या होने लगी है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपके किचन में ही इसका हल है।
आपको बता दें कि सरसों का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को उम्र से पहले सफेद होने से बचाते हैं। तो आइए जानते हैं कि सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों का तेल का इस्तेमाल कैसे करना हैं?
बालों को काला करने के लिए आप सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर लगा सकते है। हल्दी में पाया जाने वाला आयरन, कॉपर जैसे तत्व बालों को नेचुरली काला करने में मदद करते है।
1 कटोरी सरसों का तेल
1 चम्मच हल्दी पाउडर
आपको करना यह है कि लोहे की कढ़ाई में सरसों के तेल को गर्म कर लेना है। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हल्दी को डालकर धीमी आंच पर करीब 10 मिनट तक पका लें। आपको इसे तब तक उबालना है, जब तक तेल का कलर डार्क न हो जाए। इसके बाद तेल को ठंडा होने के बाद बोतल में छानकर रख लें।
इस तेल को अपने स्कैल्प और बालों को अच्छे से लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज कर लें। आप तेल को रात भर के लिए बालों पर लगा रहने दें और सुबह किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर साफ कर लें। इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते है।






