ऐसे उतारें खुद की या दूसरों पर लगी नजर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
कई लोग नज़र दोष को अंधविश्वास मानते हैं, वहीं कुछ लोग इसे नकारात्मक ऊर्जा के तौर पर देखते हैं। खासतौर पर छोटे बच्चों को नजर लगने की मान्यता ज्यादा होती है। इसलिए छोटे बच्चों की अक्सर नज़र उतारी जाती है। लेकिन इसके साथ-साथ बड़े लोगों या वयस्कों को भी नज़र लग जाती हैं। यदि खुद को नज़र लगी है या किसी परिजन को नज़र लगी है तो उसे ऐसे उतारें।
यदि किसी बच्चे या बड़े को नज़र लग गई है, तो 2-3 सूखी लाल मिर्च लें और पीड़ित व्यक्ति के सिर पर से 7 बार घुमाकर आग में जला दें। साथ ही पीड़ित व्यक्ति उसे जलते हुए देखे, ऐसा करने से नज़र उतर जाती है।
थोड़ा-सा राई और नमक हाथ में लें, फिर जिसे नज़र लगी है उसके सिर पर से 7 बार घुमाएं। इसके बाद नमक-राई को फ्लश कर दें या बेसिन में बहा दें। इसके बाद हाथ मुंह धो लें।
कपूर से नज़र उतारने के लिए सबसे पहले 7 कपूर के टुकड़े लें। इसे पीड़ित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सीधी और उल्टी दिशा में 7 बार घुमाएं। नज़र उतारने के बाद इस कपूर के टुकड़े को रात के समय चौराहे पर जाकर जला दें। इस तरह जलाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।
सुबह बासी मुंह पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे, कितनी गिलास पीना चाहिए पानी
यदि बार-बार नज़र लगती है, या तनाव-नाकामी से परेशान हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा पढ़ने वाले लोगों से भूत-पिशाच, डर, भय, नकारात्मकता दूर रहती है।
यह हर तरह के संकट व नकारात्मकता से बचने का अचूक उपाय है। यदि लगता है कि घर को बुरी नज़र लग गई है तो शुक्रवार के दिन तुलसी की जड़ लाल कपड़े में बांधकर घर की चौखट पर टांग दें। घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाएगी।
पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर नजर लगे व्यक्ति को खिलाए। नज़र लगा हुआ व्यक्ति इष्ट देव का नाम लेकर पान खा ले। बुरी नज़र का प्रभाव नष्ट हो जाएगा।
नज़र लगी हुई हो तो भगवान हनुमान जी की उपासना से भी हटाई जा सकती है। शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की आराधना कर उनके कंधे पर से सिंदूर लाकर नजर लगे हुए व्यक्ति के माथे पर लगाए। बुरी नज़र का प्रभाव कम होता है।
बारिश के मौसम में अपनी त्वचा की खूबसूरती के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
कई बार खाने के समय भी किसी की नज़र लग जाती है। ऐसे समय इमली की 3 छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर नज़र लगे व्यक्ति के माथे पर से 7 बार घुमाकर पानी में बुझा देते हैं और उस पानी को रोगी को पिलाने से नज़र दोष दूर होने में मदद मिलती है।