घर को बुरी नजर उतारने के अचूक उपाय ( सौ.सोशल मीडिया)
अक्सर देखा गया घर में सबकुछ अच्छा चल रहा था कि अचानक से परिवार के सदस्यों में लड़ाई-झगड़े होने लगे। परिवार का कोई न कोई सदस्य अक्सर बीमार हो रहा है। धन की आवक अचानक से रुक सी गई है, तो संभव है कि आपके घर में किसी की नजर लग गई हो।
दरअसल, इस दुनिया में सारा खेल एनर्जी का है। जब घर में पॉजिटिव एनर्जी होती है, तो घर में खुशियां होती हैं। सभी सदस्यों के बीच प्यार और सम्मान होता है। मगर, जब किसी वजह से निगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है, तो इसे नजर लगना कहा जाता है।
लेकिन, ज्योतिष-शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जोकि बुरी नजरदोष को दूर करने के लिए काफी कारगर माने जाते हैं। अगर आपको भी घर पर नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो या फिर परिवार में अशांति का माहौल हो तो इन उपायों को कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में नजरदोष से बचने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर शनिवार को नींबू और मिर्ची लटका दें और हर शनिवार को एक नया नींबू-मिर्ची दरवाजे पर लटकाएं और पुराना वाला फेंक दें।
वास्तु के अनुसार, घर की फर्श पर पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है और परिवार के सदस्यों को बुरी नजर नहीं लगती है।
घर के माहौल को सकारात्मक और खुशियों से भरपूर बनाने के लिए रोज सुबह कपूर, लोहबान और गाय के उपले को जलाएं। इससे घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और घर का वातावरण शुद्ध होगा।
घर की छत पर ज्यादा कूड़ा इकट्ठा ना होने दें और छत की साफ-सफाई पर ध्यान दें। मान्यता है कि घर की छत पर ज्यादा गंदगी और कूड़ा फैलने से घर की नेगेटिविटी बनी रहती है।
सावन में भूलकर भी न करें ये काम, महादेव शिव की कृपा से रह जाएंगे वंचित
वास्तु के अनुसार, टूटे हुए शीशे का इस्तेमाल करने से नजर दोष लगता है। इसलिए घर के किसी भी हिस्से में टूटा हुआ शीशा ना रखें। इसे जल्द से जल्द घर से बाहर फेंकने का प्रयास करें।
घर का माहौल सकारात्मक और खुशहाल बनाए रखने रोजाना सुबह-शाम भक्ति के गीत सुनें और ऊँ का जाप करें। इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी।