जानिए कौड़ी के उपाय (Social Media)
सीमा कुमारी
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: सनातन धर्म (Hindu Religion) में सुख-समृद्धि और वैभव की देवी मां लक्ष्मी (Lord Lakshmi) का विशेष महत्व है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी धन की देवी हैं, जिनकी कृपा अगर किसी व्यक्ति पर हो तो उसे जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shatra) के अनुसार कौड़ी (Penny) को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए आपने अक्सर मां लक्ष्मी की पूजा में इसे अर्पित करने के बारे में सुना होगा।
जाने वास्तु के क्या है नियम
1- मान्यता है कि कौड़ी जिस जगह रहे, उस स्थान की निगेटिव एनर्जी को तुरंत ही दूर कर सकती है। ऐसे में अगर कौड़ी को हाथ में धारण किया जाए तो इससे क्या लाभ मिल सकते हैं। आइए जानें क्या कहता है ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान-
2-ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति हाथ में कौड़ी धारण करता है, उसे कभी नकारात्मकता नहीं घेर पाती है। इसके अलावा, अगर कोई मानसिक तनाव में है तो उसे कौड़ी हाथों में जरूर पहननी चाहिए। मान्यता है इससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है, साथ ही बुरी नजर का भी प्रभाव नहीं होता।
3-कहा जाता है कि, आर्थिक परेशानी से मुक्ति चाहते हैं तो आपको कौड़ी जरूर धारण करना चाहिए। अगर पैसों से संबंधित परेशानियां आ रही हैं तो कौड़ी पहनने से वह दूर हो जाती है और पैसा टिकने लगता है।
4-मान्यता है कि जो व्यक्ति हाथ में कौड़ी पहनता है तो उसका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है। उसकी बंद किस्मत खुल जाती है, और अगर आपके तरक्की में रुकावट आ रही है तो आपको कौड़ी जरूर पहननी चाहिए। कहते हैं, इसे धारण करने मात्र से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने लगता है और प्रगति होने लगती है।
5-ज्योतिषियों के अनुसार, अगर किसी को नजर-दोष परेशान कर रहा है, तो उसे कौड़ी अवश्य पहननी चाहिए। इससे नजर-दोष से छुटकारा मिलता है, अच्छी नौकरी के अवसर मिलते हैं और तरक्की रुक गई है, तो बाधा खत्म हो सकती है।
6-अगर आप भी अपनी पॉकेट्स को हमेशा रुपयों से भरा रखना चाहते हैं, तो पीली कौड़ियों का प्रयोग करें। ये मां लक्ष्मी की पसंदीदा वस्तु है। इसे जेब में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इसके लिए आप किसी शुभ मुहूर्त में कौड़ियां खरीद कर लाएं और दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद दो पीली कौड़ियों को मां लक्ष्मी के सामने रख दें। इसमें मां लक्ष्मी के मस्तक से सिंदूर लगाएं। अब धूप-बत्ती दिखाएं एवं फूल अर्पित करें। पूजा के बाद इन दोनों कौड़ियों को अपने जेब में रख लें। इससे लाभ होगा।