इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल (सौ.सोशल मीडिया)
Multani Mitti Skin Care Tips: गर्मी के दिनों में सेहत के साथ स्किन की खास देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि, इस मौसम में चिलचिलाती धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में लोग चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए कई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और फेक पैक यूज करते हैं।
हालांकि कुछ पारंपरिक तरीकों से भी चेहरे की दमक बनाए रखी जा सकती है। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग भी एक ऐसा ही तरीका है, जिससे चेहरा चमकदार बनाए रखा जा सकता है। आपको बता दें, यह न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचाती है बल्कि उसे गहराई से साफ़ कर मुलायम और चमकदार भी बनाती है।
इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी और खीरे का रस
मुल्तानी मिट्टी और खीरे से बना यह पैक गर्मियों की गर्मी से राहत दिलाने के लिए सबसे असरदार है। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच खीरे का रस मिलाएं। अब इसे करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर ठंडक मिलेगी और चेहरा ग्लो भी करेगा।
मुल्तानी मिट्टी और शहद-दूध पैक
मुल्तानी मिट्टी और शहद-दूध से बना यह फेस पैक ड्राई स्किन के लिए बड़ा फायदेमंद है। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में इतना ही शहद और आधा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर फेक पैक तैयार कर लें। इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगा लें। करीब 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को धो लें। इससे स्किन को नमी मिलती है और त्वचा भी ग्लो करती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बना यह फेस पैक भी ऑयली स्किन के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसके लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करना है फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। और 15-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक त्वचा को ठंडक देता है, अतिरिक्त तेल को हटाता है।