
जैकेट स्टाइलिंग टिप्स (सौ. एआई)
Fashion Tips: सर्दियों के फैशन में जैकेट सबसे अहम हिस्सा होती है लेकिन अक्सर लोग केवल रंग या ट्रेंड देखकर इसे खरीद लेते हैं। स्टाइलिश लुक के लिए एक सही जैकेट वह है जो आपकी उम्र की गरिमा बनाए रखे और आपके शरीर की बनावट को सही आकार दे।
सर्दियों के मौसम में स्टाइल और गर्माहट का सही संतुलन बनाना एक कला है। जैकेट न केवल हमें ठंड से बचाती है बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी परिभाषित करती है। अक्सर जो जैकेट 20 साल के युवक पर अच्छी लगती है वह 40 की उम्र के व्यक्ति पर शायद उतनी न जमे। इसलिए जैकेट का चुनाव करते समय कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
कम उम्र के युवाओं पर डेनिम जैकेट, पफर जैकेट और बोल्ड कलर्स काफी सूट करते हैं। वहीं अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं या आपकी उम्र 35 से ऊपर है तो आपको क्लासिक लेदर जैकेट या बॉम्बर जैकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए। 50 से अधिक की उम्र में क्विल्टेड जैकेट और न्यूट्रल कलर्स जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक या ग्रे एक सोबर और रॉयल लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें:- Hair Care Tips: झड़ते बालों का रामबाण इलाज है रसोई में रखी ये मेथी, बस ऐसे करें इस्तेमाल
जैकेट खरीदते समय हमेशा यह देखें कि वह आप कहां पहनेंगे। ऑफिस मीटिंग के लिए ब्लेजर स्टाइल जैकेट या फॉर्मल बॉम्बर जैकेट सही है जबकि दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए आप बाइकर जैकेट या हुडेड जैकेट ट्राई कर सकते हैं। फिटिंग की बात करें तो जैकेट के कंधे आपकी नेचुरल शोल्डर लाइन पर होने चाहिए। जैकेट इतनी टाइट न हो कि आप अंदर स्वेटर न पहन सकें और इतनी ढीली भी न हो कि वह हैंगर पर लटकी जैसी लगे।
सही जैकेट न केवल आपको ठंड से बचाएगी बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। इस सीजन में खरीदारी करते समय इन टिप्स को जरूर आजमाएं।






