रक्षाबंधन टिप्स (सोशल मीडिया)
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक होता है। यह इस साल 9 अगस्त को मनाया जाने वाला है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह त्योहार अटूट रिश्ते का त्योहार होता है। माता-पिता के बाद भाई-बहन का रिश्ता कई मायनों में बेहद खास होता है। बचपन से लेकर जीवन भर भाई, अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। बहन भी भाई के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना करती है।
रक्षासूत्र यानि राखी बहन अपने भाई को दाएं हाथ की कलाई में बांधती है। रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने और गिफ्ट देने का त्योहार नहीं है, यह उस अनमोल रिश्ते का जश्न है। भाई-बहन का रिश्ता, दोस्ती का भी गहरा संबंध होता है। सच्चे दोस्त की तरह दोनों एक-दूसरे का साथ हर कदम पर निभाते है।
दोस्ती का रिश्ता सबसे खास रिश्ते में से एक होता है। भाई-बहन के बीच भी दोस्ती खास रिश्ता नजर आता है। कुछ बातें है जो दोनों के बीच काफी मायने रखती है। चलिए जान लेते है इसके बारे में।
1- ज्यादा लड़ाई लेकिन बहुत सारा प्यार
बचपन में भाई-बहन के बीच जमकर झगड़े होते है। जिसमें कभी रिमोट को लेकर झगड़ा, कभी फोन चार्जर पर बहस या फिर खाने को लेकर आपस में लड़ने लगते है। माता-पिता को भाई-बहन के बीच की नोंकझोंक का सामना करना पड़ता है। यह रही बचपन की बात लेकिन जब भाई के सामने, बहन को कोई बुरा कह देता है तो भाई बिना बहन की ओर बोले नहीं रहता। हमेशा भाई-बहन एक-दूसरे को सपोर्ट करते है हर कदम पर।
2-बिना बोले समझ जाने वाली दोस्ती
बचपन से ही भाई-बहन के बीच एक ऐसा रिश्ता बन जाता है कि दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते है। हाव-भाव को समझकर बिना कुछ बोले ही दिल की बात जान लेते है। कई रिश्ते में समझाने की आवश्यकता होती है लेकिन भाई-बहन के रिश्ते में यह नहीं होता है। यही बात इस रिश्ते को सबसे अलग बनाती है।
3- मुश्किल वक्त में देता है साथ
जीवन के हर मोड़ पर एक साथी की तरह भाई अपनी बहन का साथ निभाता है। बहन भी भाई को कभी अकेला नहीं छोड़ती है। जिंदगी के किसी दौर में जब मुश्किलों के बीच हम लड़खड़ाने लगते है तो भाई या बहन ताकत बनकर सामने आते है। हमारी मुश्किलों से डटकर सामना करते है। हमेशा प्रोत्साहित करते है कि, तुम साहसी हो औऱ सब कुछ कर सकते हो।
ये भी पढ़ें– सिर्फ भारत ही नहीं इन देशों में भी होता है राखी का सेलिब्रेशन, जानिए कैसे
4- आपके सीक्रेट होते है पता
कुछ बातें होती है जो माता-पिता से शेयर करना आसान नहीं होता है। इसके लिए भाई या बहन से अच्छा कोई सीक्रेट कीपर नहीं होता है। आपके कोई नए रिश्ते हो या फिर ब्रेकअप का दर्द। भाई या बहन से शेयर करने पर आपको अच्छा लगता है। वह मज़े की बात कि वो कभी किसी को आपके सीक्रेट बताते नहीं, बस चिढ़ाकर आपको परेशान जरूर करते हैं।
5- बिना शर्त प्यार, उम्रभर रहता है साथ
यहां पर हालात कितने बदल जाएं लेकिन भाई-बहन के बीच का प्यार कभी खत्म नहीं होता है। खून का यह रिश्ता दोस्ती के हर पैमाने से ऊंचा होता है। भाई और बहन के बीच रिश्ते को निभाने की कोई शर्त नहीं होती है। जबकि भाई और बहन के बीच का अटूट रिश्ता जीवन भर साथ रहता है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता।