नई दिल्ली: जिस त्यौहार का इंतजार पूरा देश करता है वह खास पर्व है गणेश चतुर्थी, जी हां कई दिनों से बड़े हो या बूढ़े हर कोई गणेशजी के आने के के लिए दिन गईं रहे है, बड़े उम्मीद और बेहद इंतजार के बाद आखिरकार कल बप्पा आने वाले है। ऐसे में घरों में साजसजावट शुरू हो गई है। हर तरफ जश्न का माहौल है। हम सब जानते है बीते दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से हमने बाप्पा का आगमन बड़े सादगी के साथ किया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की धीमी रफ्तार देखते हुए देश के कई राज्य सरकार ने गणेश उत्सव सार्वजनिक तोर पर बड़े धूमधाम से मनाते की इजाजत दे दी है। ऐसे में लोगों के भीतर बाप्पा को लेकर बहुत उत्साह दिख रहा है।
कई पंडाल सज रहे है, तो कई मार्केट गणपति जी के मूर्तियों से सजा हुआ है। गणेश चतुर्थी का यह पर्व हम सबके लिए बेहद खास है। कई लोगों के घर गणपति जी का आगमन हो गया होगा। कई लोग तैयारियां कर रहे होंगे। ऐसे पावन पर्व पर और खास मौके पर अपनों को बधाइयां देना तो जरूरी है। आज हम गणेश चतुर्थी के अवसर पर आपके लिए अपनों को भेजने के लिए खास बधाई संदेश लेकर आएं है। इन खास मेसेज के जरिए आप अपनों को गणेश चतुर्थी की बधाइयां दे सकते है।
पग-पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना,
हैप्पी गणेश चतुर्थी …
गणेश चतुर्थी महापर्व की
आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
मंगलमूर्ति भगवान
श्री गणेश आपको जीवन में
अपार खुशियां एवं समृद्धि प्रदान करें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी …
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो यह त्योहार सबके लिए खास है,
हैप्पी गणेश चतुर्थी …
कर दो हमारे जीवन से,
दुख दर्दों का नाश।
चिंतामण कर दो कृपा,
पूर्ण कर दो सब काज,
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
इन खास बधाई संदेश द्वारा अपने परिजनों को बधाइयां दें। इस बार बड़े उत्साह के साथ आप भी गणेशजी की भक्ति करिए और पर्यावरण को कोई हानि न हों इसका भी ख्याल रखिए। गणपति बाप्पा मोरया !