
बालों के चिपचिपेपन से राहत (सौ.सोशल मीडिया)
Oily Scalp Remedies: भागदौड़ भरी जिंदगी में धूल, मिट्टी और कण और पोषक तत्वों की कमी हो जाती है इससे बालों के झड़ने की समस्या हो जाती है। यहां पर अक्सर बालों को धोने के बाद भी बाल चिपचिपे रह जाते हैं या फिर धोने के कुछ देर बाद ही बालों में तेल और चिपचिपापन आने लगता है। यहां पर बालों में चिपचिपापन रहने की वजह ज्यादा तेल लगाना होता है इस वजह से बालों का स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है।
बालों में तेस रिसता नजर आता है। क्या आप जानते हैं कि बाल चिपचिपे क्यों होते हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए क्या किया जा सकता है? यहां पर हम आपको बालों का ख्याल रखने की बातों के बारे में बता रहे है जो इस प्रकार है…
यहां पर आयुर्वेद में बालों के चिपचिपापन से बचने के घरेलू उपाय के बारे में बताया गया है। अगर हम इन उपायों का इस्तेमाल करते है तो बालों के चिपचिपेपन से राहत मिलती है और नई ऊर्जा का संचार होता है।
1- बालों को आप चिपचिपेपन से बचाना चाहते है तो, नीम या शिकाकाई से बालों को धो सकते है। इसके लिए आपको नीम या शिकाकाई को पानी में भिगोकर उबालना चाहिए और उस पानी से बालों को धोना चाहिए। धोने के बाद बालों में फ्रेश एलोवेरा जेल को लगाना चाहिए।
2- हफ्ते में एक बार बालों में मुल्तानी मिट्टी का लेप जरूर लगाएं। ये स्कैल्प को साफ करने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को सोखता है और बालों को स्कैल्प को पोषण देता है।
3- आप बालों के लिए सही शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर बालों को चिपचिपा होने से रोकने के लिए सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करना सही होता है। बालों में हफ्ते में 1 बार तेल लगाएं और ज्यादा तेल लगाने से बचें।
ये भी पढ़ें-Hair Care Tips: झड़ते बालों का रामबाण इलाज है रसोई में रखी ये मेथी, बस ऐसे करें इस्तेमाल
4- माना जा रहा है कि, तेल लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं, जो सही भी है लेकिन एक सीमित मात्रा तक। स्कैल्प में 1 हफ्ते में 1 बार ही तेल लगाएं और फिर अच्छे से बालों को साफ करें।
5- अगर स्कैल्प हल्दी रहेगी तो बाल खुद-ब-खुद लंबे होंगे और उनमें चमक भी बरकरार रहेगी, इसलिए बालों की सही देखभाल के लिए हफ्ते में एक बार ये उपाय जरूर करें।
आईएएनएस के अनुसार






