कोल्हापुरी चप्पलों के बाद चाय वाला परफ्यूम लॉन्च (सौ. सोशल मीडिया)
Prada Tea Perfume: चाय के दीवानों के लिए बड़े ही काम की खबर आई है जहां पर हाल ही में प्राडा (Prada) कंपनी ने एक ऐसा परफ्यूम लॉन्च किया है जो चाय की खुश्बू से भरपूर है। चाय पीने वाले इस परफ्यूम की खासियत जानकर इसके दीवाने होने वाले है। दरअसल, प्राडा ने अपनी मशहूर Les Infusions कलेक्शन में नया परफ्यूम शामिल किया है जिसका नाम खासतौर पर Infusion de Santal Chai रखा है। यह परफ्यूम की खासियत सच में चाय की तरह गर्म, आरामदायक और सुकून देने वाली है। इससे पहले कंपनी ने भारत की संस्कृति से जुड़ा आइडिया लिया था।
यहां पर कंपनी के इस परफ्यूम की बात करें तो, यह परफ्यूम Woody और Milky Fragrance Family का हिस्सा है यानि आपको इसमें चाय का फ्लेवर और मसालेदार खुश्बू मिलेगी। इसके अलावा इस परफ्यूम में हल्की सी सिट्रस खुशबू और मस्क का सॉफ्ट टच भी है, जो इसे और ज्यादा कंफर्टिंग बनाता है। इस परफ्यूम को लगाने पर
आपको ऐसा महसूस होगा कि, जैसे ठंड के मौसम में गर्म चाय का कप हाथों में लेकर बैठने का सुकून मिल रहा हो. यानी यह खुशबू सिर्फ एक फ्रेगरेंस नहीं, बल्कि एक एहसास देने की कोशिश करती है। चाय के दीवाने ऐसे सोच सकते है कि, वह चाय के प्याले में खुद समा गए है।
यहां पर इस खास तरह के परफ्यूम की कीमत के बारे में बताया गया है। यह लग्जरी प्रोडक्ट है जो कंपनी प्राडा द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत करीब 190 डॉलर, यानी भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 17,000 रुपये से ज्यादा बताई गई है। यहां पर परफ्यूम को आप कंपनी की वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते है।
ये भी पढ़ें- ठंड के मौसम में रोज करें सिर-कान और पैरों की मालिश, मिलेंगे सेहत को चौंकाने वाले लाभ
बता दें कि, इससे पहले प्राडा ब्रांड ने मिलान फैशन शो में ऐसी चप्पलें पेश की थीं, जो भारत की पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों जैसी लगती थीं. उस समय इस पर काफी चर्चा हुई थी। इसमें स्पष्ट है कि, भारत की संस्कृति और यहां का लाइफस्टाइल अब ग्लोबल ब्रांड्स को लगातार आकर्षित करता है।