बालों के लिए पुदीने के तेल बड़ा फायदेमंद (सौ.सोशल मीडिया)
हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और स्वस्थ हों। लेकिन आज के प्रदूषित वातावरण में बालों की देखभाल करना बड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में मिलने वाली पुदीने आपके बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। जी हां, पुदीना यानी मिंट, एक ऐसी औषधीय जड़ी-बूटी है जो न केवल स्वाद और ठंडक के लिए जानी जाती है, बल्कि यह बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, पुदीने में मौजूद मेंथॉल, एंटीऑक्सीडेंट और कई जरूरी पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ाने, डैंड्रफ कम करने और स्कैल्प को ठंडक पहुंचाने में मदद करते है। अगर आप बालों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो पुदीना आपके लिए एक नेचुरल उपाय बन सकता है। आइए जानते हैं पुदीने के तेल के फायदे और उपयोग करने की विधि
पुदीने के तेल इस्तेमाल से बालों का झड़ना रोकता है। बेहतर ब्लड सर्कुलेशन और पोषण के चलते बालों की ग्रोथ में सुधार होता है और झड़ना कम होता है।
पुदीना अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली को कम करने में मदद करता है।
यह अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाकर स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है।
1. शैंपू या कंडीशनर के साथ मिलाकर
अपने नियमित शैंपू या कंडीशनर में 1–2 बूंद पुदीने का तेल मिलाएं। इसे बालों में लगाकर 5–10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
पुदीने का तेल कभी भी सीधे स्कैल्प पर न लगाएं। इसे नारियल तेल, बादाम तेल या जोजोबा तेल जैसे कैरियर ऑयल में 1:10 के अनुपात में मिलाएं। फिर हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें और 15–20 मिनट बाद बाल धो लें।
बालों की समस्याओं का ये है बेस्ट इलाज, बेहद सस्ता और पूरी तरह ऑर्गेनिक
मेंथॉल एक शक्तिशाली तत्व होता है। अधिक मात्रा में उपयोग से जलन या खुजली हो सकती है।
संवेदनशील त्वचा वालों को पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
स्कैल्प पर अत्यधिक ठंडक महसूस हो सकती है, जिससे सिरदर्द या सूखापन हो सकता है, इसलिए इसे लंबे समय तक न लगाकर रखें।