टीचर्स डे 2025 (सौ. डिजाइन फोटो)
Teachers Day 2025: हर किसी के जीवन में माता-पिता के बाद गुरु ही एक ऐसा व्यक्तित्व होता है जो जीवन को संवारने में आपका सच्चा मार्गदर्शन करते है। गुरु के बिना आपका जीवन निराधार होता है या बिना मार्गदर्शन के राह भटक सकते है। हर इंसान के जीवन में शिक्षक का अलग स्थान होता है यह व्यक्ति के व्यक्तित्व और संस्कारों के निर्माण में भी मदद करता है। इसके लिए माता-पिता को भी एक जिम्मेदारी शिक्षक और छात्र के बीच निभानी चाहिए। माता-पिता होने के नाते आपकी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि, बच्चे को शिक्षक के प्रति कुछ अहम बातें सिखाएं, ताकि वह ताउम्र अपने गुरुओं का सम्मान कर सकें।
माता-पिता, अपने बच्चे को शिक्षक के सम्मान में यह बातें सिखा सकते है जो जरूरी होती है…
माता-पिता, अपने बच्चे को शिक्षक के प्रति कुछ बातें सिखा सकते है जिससे वह शिक्षकों का सम्मान कर सकें।
1- शिक्षक दिवस पर अभिभावक को अपने बच्चे को इस बात की सीख देनी चाहिए कि, वह हमेशा अपने टीचर्स का सम्मान कर सकें। इसके अलावा क्लास में शिक्षक की बात को ध्यान से सुनना और उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए।
2- अभिभावक होने के नाते आप अपने बच्चे को शिक्षक के प्रति सिखा सकते है कि, वे परिवार के सदस्यों का आभार जताते हैं, वैसे ही टीचर्स का भी आभार जरूर जताएं। दरअसल बच्चे की नई-नई सीख और प्रगति के पीछे शिक्षक की मेहनत होती है, इसलिए उन्हें थैंक्स कहना कभी नहीं भूलना चाहिए।
3- आप अभिभावक होने के नाते बच्चे को जरूर सिखाएं कि, वे हमेशा शिक्षक के सामने अनुशासन में रहें। समय के साथ आप होमवर्क पूरा करें ताकि शिक्षकों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ें। अगर टीचर कोई सवाल पूछें, तो उसका जवाब पूरे आदर के साथ दें। यह न केवल शिक्षक के प्रति सम्मान दिखाता है बल्कि बच्चे की सीखने की आदत को भी मजबूत बनाता है।
ये भी पढ़ें- गुरु बिना ज्ञान कहां, गुरु ने दी शिक्षा जहां….शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को दें शुभकामनाएं
4- माता-पिता बच्चे को सिखाएं कि, शिक्षकों को दी गई सीख का जीवन में पालन करें। इसके अलावा अध्यापक हमेशा किताबों से जुडी बातें ही नहीं सिखाते बल्कि संस्कार और मूल्य भी सिखाते हैं, तो इसीलिए जो अच्छी बातें वे सिखाते हैं उन्हें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।