ब्लाउज डिजाइन्स (सौ. पिन्टरेस्ट)

सिंपल सी दिखने वाली साड़ी को भी सेलिब्रिटी लुक दिया जा सकता है। क्योंकि सही ब्लाउज डिजाइन आपकी पर्सनैलिटी को बदल सकता है। अगर आप भी किसी फंक्शन या शादी के लिए सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

एलीगेंट पफ स्लीव्स विंटेज फैशन एक बार फिर लौट आया है। नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली पफ स्लीव्स साधारण शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं। यह डिजाइन न केवल आपको मॉडर्न लुक देता है, बल्कि आपके कंधों को एक सुंदर स्ट्रक्चर भी प्रदान करता है।

रॉयल हाई-नेक और बोट-नेक अगर आप ऑफिस पार्टी या किसी फॉर्मल इवेंट में जा रही हैं, तो हाई-नेक ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। कॉटन या सिल्क साड़ियों के साथ एल्बो-लेंथ (कोहनी तक) स्लीव्स वाले हाई-नेक ब्लाउज एक 'क्लासी' और 'रॉयल' वाइब देते हैं।

बोल्ड प्लंजिंग नेकलाइन सेलिब्रिटी लुक पाने के लिए डीप V या प्लंजिंग नेकलाइन इन दिनों काफी पॉपुलर है। सिंपल मोनोक्रोम साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहनकर आप किसी भी नाइट पार्टी की जान बन सकती हैं। इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस पहनना न भूलें।

ट्रेंडी बैक-लेस और डोरी डिजाइन पीछे की तरफ बड़े लटकन और डोरी वाले ब्लाउज कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते। प्लेन साड़ियों के साथ मल्टी-कलर या एम्ब्रॉयडरी वाले बैकलेस ब्लाउज एक परफेक्ट कंट्रास्ट पैदा करते हैं, जो दिखने में बेहद अट्रैक्टिव लगता है।

जैकेट स्टाइल ब्लाउज सर्दियों या इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए जैकेट स्टाइल ब्लाउज सबसे बेहतरीन है। यह आपको भीड़ से अलग दिखाता है और आपकी साधारण साड़ी को एक 'हाई-फैशन' आउटफिट में तब्दील कर देता है।






