
कैसें करें अपने पार्टनर को प्रपोज ( गूगल)
सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम : यूं तो किसी से प्यार करना बहुत आसान है, पर जताना बड़ा ही मुश्किल। लेकिन, यह भी कहा जाता है, अगर किसी से आप बेहद प्रेम करते हैं, तो बिना देरी किए उस व्यक्ति से अपने दिल का हाल बयां कर देना चाहिए। अगर आप भी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, आज का दिन यानी ‘प्रपोज डे’ (Propose Day) वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है।
इस दिन वर्षों से दिल में अटकी बात भी जुबां पर आ जाती है! जी हां, अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उससे प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो 8 फरवरी आपके लिए बेहद खास है। ऐसे में तो आइए जानें प्रपोज डे पर आप किस तरह अपने क्रश का दिल जीत सकते हैं।
कहते हैं कि, सन सेट (Sunset) का समय सबसे रोमांटिक क्षणों में से एक होता हैं। ऐसे में अगर आप किसी सनसेट प्वाइंट पर अपने क्रश को प्रपोज करें तो ये काफी रोमांटिक हो सकता है। इसके लिए आप किसी पहाड़ी सीन, बीच या शांत गजह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Sunset View
आप चाहें तो फिल्मी स्टाइल में भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। कई लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए फेरिस व्हील झूला का चुनाव करते हैं। आप भी प्रपोज डे पर अपने पार्टनर से दिल की बात कहने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं। आप अपने प्यार के साथ फेरिस व्हील झूले पर बैठकर दिल का हाल बयां कर सकते हैं।
Ferris Wheel Jhula
अगर आपके क्रश यानी आपके प्यार को सादगी पसंद है, तो आप अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी खूबसूरत जगह पर जाएं, जहां दूर तक शोर-शराबा न हो। आप पार्टनर को लॉन्ग वॉक पर ले जाएं और भावनाओं का सिंपल तरीके से इजहार करें। आप जितनी सच्चाई के साथ प्रपोज करेंगे बात उतने दिल तक जाएगी।
प्यार का इजहार करने के लिए ‘मूवी डेट’ (movie date) भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप उनके साथ कोई रोमांटिक मूवी देख सकते हैं और इस दौरान आप अपने क्रश से प्यार का इजहार कर सकते हैं।
सच कहूँ तो कैंडल लाइट डिनर (Candle Light Dinner) के बिना ‘प्रपोज डे’ (Propose Day) अधूरा सा लगता है। ऐसे में कैंडल लाइट डिनर रोमांटिक प्रपोजल के लिए क्लासिक आइडिया होता है। इसके लिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही किसी अच्छे रेस्त्रां में डिनर के लिए टेबल बुक करा लें और सरप्राइज प्लान करें। आप इस रोमांटिक मौके को खास बनाने के लिए वहां के स्टाफ से पहले ही बात कर कुछ अच्छा प्लान बना सकते हैं।
Candle Light Dinner






