
व्हाइट हेड्स की समस्या (सौ.डिजाइन फोटो)
Home Remedies For Whiteheads: आजकल बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से शरीर पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही चेहरे की रंगत भी धीमी हो जाती है। कील मुहांसे, पिंपल्स, काले या सफेद धाग-धब्बे चेहरे की रंगत को फीकी कर देता है। इसके लिए कई प्रॉडक्ट्स मार्केट में मिलते है जो स्किन पर थोड़े तक की राहत देता है।
चेहरे पर नजर आने वाले व्हाइटहेड्स (Whiteheads) जिन्हें मेडिकल भाषा में ‘क्लोज्ड कॉमेडोन्स’ (Closed Comedones) कहा जाता है। ये तब होते हैं जब आपकी त्वचा के रोम छिद्र (pores) बंद हो जाते है। आप यहां पर कुछ नुस्खों का इस्तेमाल करते हुए त्वचा को नई रंगत दे सकते है। कई चीजों के बारे में बता रहे है जो आपके चेहरे के लिए सही है।
व्हाइटहेड्स की समस्या से निपटने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते है, जो इस प्रकार है।
1- शहद इस समस्या के लिए घरेलू नुस्खों में से एक है जिसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह त्वचा को नमी को बनाए रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप थोड़ा सा शहद गर्म करें (हल्का गुनगुना) और प्रभावित जगह पर 15 मिनट के लिए लगाएं। वहीं पर साफ पानी से धों लेते है तो समस्या पर राहत मिलती है।
2-आप व्हाइटहेड्स की समस्या से राहत पाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। इस खास नुस्खे में दरअसल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों और व्हाइटहेड्स को हटाने में मदद करते हैं। यहां पर आप रुई की मदद से थोड़ा सा टी ट्री ऑयल सीधे व्हाइटहेड पर लगाएं। सेंसेटिव स्किन वाले इस टी ट्री ऑयल को नारियल तेल के साथ लगा सकते है।
3-यहां पर व्हाइटहेड्स की समस्या को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो त्वचा की गंदगी को साफ करता है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे सिर्फ प्रभावित जगह पर 2-3 मिनट लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें- आज से फॉलो कर लें आप ये नाइट स्किन केयर रूटीन फॉर्मूला, चेहरे पर आएगा दोगुना ग्लो
4- आप व्हाइटहेड्स की समस्या से जूझ रहे है तो, ओटमील स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। दरअसल यह डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। इसके लिए आप घरेलू नुस्खा अपना रहे है तो, पिसे हुए ओट्स को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे चेहरे पर 4-5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें और धो लें






