दिवाली के भोग में मीठे खिलौने बनाएं (सौ.सोशल मीडिया)
Diwali 2024: दिवाली के खास मौके पर पूजा का महत्व होता है इस दिन माता लक्ष्मी औऱ भगवान श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है। शुभ मुहूर्त में जहां पर माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं वहीं पर विशेष भोग को लगाने का नियम भी होता है। दिवाली के मौके खील-बताशों का भोग लगाने का नियम होता है लेकिन मीठे खिलौने का भी विशेष महत्व होता है। पहले के जमाने में हमने मंदिर में चढ़ाए जाने वाले इन मीठे खिलौनों का स्वाद चखा है। इसे बनाने के लिए आज हम खास रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है।
यहां पर कहा जाता है कि, बाजारों में वैसे तो मीठे खिलौने मिल जाते है लेकिन दिवाली की पूजा के लिए पवित्रता औऱ शुद्धता से तैयार किए गए मीठे खिलौनों की अलग बात होती है। आप ऐसे में घर पर ही मीठे खिलौने तैयार कर सकते हैं और दिवाली की शाम पूजा में चढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें– नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा का क्या है महत्व, जानिए इसके पीछे का खास कारण
यहां पर दिवाली के मौके पर मीठे खिलौने बनाने के लिए ज्यादा सामग्री नहीं घर की रसोई में मौजूद इन चीजों की ही आवश्यकता पड़ेगी। कम से कम 1 कटोरी चीनी, आधा कप पानी और स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो हरी इलायची ले सकते हैं।
यहां पर दी हुई सामग्रियोंके साथ मीठे खिलौने बना सकते है जिसकी रेसिपी इस प्रकार है…
पानी को कढ़ाही में डालें और इसमें चीनी के साथ इलायची पाउडर डालकर पकने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसमें तार बनने लगेंगे. इस तरह से आप एक गाढ़े टेक्सचर की चाशनी तैयार कर लें, क्योंकि पतली चाशनी सही से जमेगी नहीं. खिलौने बनाने के लिए आप सिलिकॉन मोल्ड ले सकते हैं जिसमें चॉकलेट जमाई जाती है. इसमें चाशनी को डाल दें और दस से पंद्रह मिनट हवा में रखें. इस तरह से आपके फ्रेश और हाइजेनिक मीठे खिलौने बनकर तैयार हो जाएंगे।