साबूदाना मोमोज (सौ. डिजाइन फोटो)
Sabudana Momos Recipe: शारदीय नवरात्रि का दौर शुरु है। नवरात्रि के दौर में हर कोई माता दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते है। पूजा-पाठ करने के अलावा व्रत में फलाहार लेने के नियम होते है। व्रत में कई चीजों का भोग लेना जरूरी होता है लेकिन पारंपरिक व्यंजनों में साबूदाना की बात ही कुछ और है। साबूदाना से खिचड़ी के अलावा हम कई तरह की चीजें तैयार कर सकते है इसकी जानकारी आपको नहीं होती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर साबूदाना मोमोज की रेसिपी वायरल हो रही है। यहां पर साबूदाना मोमोज एक ऐसी डिश है जो आप घर में भी आसान रेसिपी के साथ तैयार कर सकते है। साबूदाना मोमोज एक नया और स्वादिष्ट विकल्प लेकर आए हैं। ये न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि व्रत में खाने के लिए भी परफेक्ट हैं।
साबूदाना से आप खिचड़ी आसान तरीके से बना सकते है जिसका तरीका हम आपको बता रहे है।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- सुबह के नाश्ते में बनाएं मल्टीग्रेन चीला की रेसिपी, स्वाद के साथ मिलेगा भरपूर न्यूट्रिशन