Bindi Designs For Garba Nights: शारदीय नवरात्रि का दौर जारी है। इस नवरात्रि के दौर में पूजा के अलावा व्रत और गरबा-डांडिया नाइट्स का भी अलग ही रंग होता है। लड़कियां और महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक को यूनिक बनाने के लिए मेकअप से लेकर एक्सेसरीज़ तक हर चीज़ पर ध्यान देती हैं। यहां पर आप इस मौके पर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को चेहरे पर लगा सकते है।
रंग-बिरंगी बिंदी डिज़ाइन - नवरात्रि में गरबा महोत्सव के दौरान नौ दिनों का उत्सव बेहद ही खास होता है। नया लुक पाने के लिए आप रंग-बिरंगी बिंदियों को अलग-अलग पैटर्न में लगाकर आईलाइनर से स्टाइलिश डिजाइन बना सकती हैं। यह सबसे अलग औऱ फेस्टिव लुक देने का काम करता है।
ओम डिज़ाइन वाली बिंदी - गरबा नाइट्स में आप इस खास बिंदी डिजाइन को चुन सकते है। ओम डिज़ाइन की बिंदी ने खूब पॉपुलैरिटी पाई गई है। माथे पर ॐ के आकार की बिंदी बनाकर डांस फ्लोर पर उतरें तो आप खुबसूरत बेहद लगेगी।
सिम्पल स्टाइलिश बिंदी- गरबा नाइट में आप अपने लुक को बदलते हुए सिंपल बिंदी डिज़ाइन को चुन सकते है। आपके आउटफिट के साथ एक छोटी सी गोल बिंदी के साथ हल्का मेकअप आपको सिंपल और एलीगेंट लुक देती है।
घुमावदार बिंदी स्टाइल- नवरात्रि के दौरान आप गरबा के लिए जा रही है तो यहां पर अपने माथे पर घुमावदार बिंदी स्टाइल वाली स्टाइल चुनें। इसके लिए आप माथे पर हल्की लंबी और घुमावदार डिजाइन वाली बिंदी लगाएं, ये आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखारेगी।
गोल बिंदी का मैजिक - गरबा नाइट्स में आप यह गोल बिंदी डिजाइंस चुन सकते है ट्विस्ट डालने के लिए आप उसके चारों ओर छोटे-छोटे डिजाइन बना सकती हैं. ये मिनिमल लेकिन एलीगेंट लुक आपको खास बनाएगा।