
इन चीजों से बनाएं नेचुरल फेसवॉश (सौ.सोशल मीडिया)
बारिश का मौसम है ऐसे मौसम में चेहरे को धोने के लिए हम में से बहुत सी महिलाएं मार्केट का केमिकल युक्त फेसवॉश यूज करती हैं। लेकिन रोजाना इससे चेहरा धोने से स्किन अपनी चमक खो देती है और ड्राय हो जाती है। स्किन में कुदरती चमक बनी रहे इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू सामग्रियां बताएंगे जिसको आप फेस वॉश के तौर पर यूज कर सकती हैं।
ये फेस वॉश न ही आपके चेहरे से नमी छीनेगा और न ही चमक, तो आइए जानें कौन सी हैं वो चीजें-






