वैलेंटाइन डे स्किन केयर (सौ.सोशल मीडिया)
Valentine day Care: वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है इस वीक के दौरान हर दिन किसी ना किसी बात के लिए फेमस है। इस वीक के दौरान कपल्स एक-दूसरे को खुश रखने का प्रयास करते है। ऐसे में लड़कियां अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाले कपड़ों को वियर करती हैं। वहीं कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जो मेकअप पर खर्चा करती हैं। वैलेंटाइन डे के दिन अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती है तो आपको कुछ घरेलू नुस्खों की जानकारी होनी चाहिए जो बिना साइड इफेक्ट के आपको सुंदर बना दें। चलिए जानते हैं इन स्किनकेयर के बारे में…
यहां पर चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप खास तरीके इनमें से अपना सकते है जो इस प्रकार है..
संतरे के छिलके का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी
इन चीजों की सहायता से आप चेहरे पर दमक ला सकते है। यहां पर चेहरे की सफाई करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों चीजों की सहायता से चेहरे की टैनिंग दूर होती है और चेहरा चमकने लगता है। साथ ही, निखार को दोगुना कर देगा। इसे आप आसानी से लगा पाएगी।
इस तरह करें इस्तेमाल
इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच संतरे का पाउडर लें।
अब इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करें।
फिर इसमें पानी को मिक्स करके पेस्ट बनाएं।
इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं।
इसे सूखने दें फिर पानी से चेहरे को साफ करें।
इससे आपकी स्किन की टैनिंग कम हो जाएगी। साथ ही, चेहरा साफ नजर आएगा।
एक और घरेलू नुस्खों में आप वैलेंटाइन डे के मौके पर इन दो चीजों में आप गुलाब जल और खीरे का इस्तेमाल साथ में कर सकते हैं। इस तरह के पैक से आपके चेहरे पर ठंडक बनी रहेगी। साथ ही, स्किन हाइड्रेट रहेगी।