
चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल
Tips To Use Haldi On Skin:आयुर्वेद में हल्दी को औषधियों गुणों का खजाना कहा जाता है। हल्दी का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं। इसके अलावा, त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। कई लोग स्किन केयर के लिए हल्दी से बने उबटन और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अगर इसका उपयोग सही तरह से न किया जाए, तो स्किन डल भी नजर आ सकती है। इसलिए चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले और बाद में आपको कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले और बाद में किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता हैं।
चेहरे पर हल्दी लगाते समय न करें ये गलतियां
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हल्दी का उपयोग कर रही हैं तो आपको हल्दी में नींबू का रस और खीरे का रस मिलाने से बचना चाहिए। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जिसके कारण स्किन पर जलन और रेडनेस की समस्या हो सकती है। वहीं, हल्दी गर्म और खीरे का रस ठंडा होता है ऐसे में इन दोनों को मिलाकर स्किन पर लगाने से रिएक्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें–फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे
ज्यादा देर तक चेहरे पर लगे रहने देना
कुछ लोग ज्यादा निखार पाने के चक्कर में हल्दी पैक को लंबे समय तक लगाकर रखते हैं। लेकिन ऐसा करने से इसका उल्टा असर होने लगाता है। इसलिए हल्दी पैक को 15-20 मिनट से ज्यादा समय तक चेहरे पर लगाकर नहीं रखना चाहिए।
साबुन का न करें उपयोग
जब भी आप चेहरे पर हल्दी लगाते हैं तो इसको हटाने के लिए आपको सिर्फ पानी को उपयोग करना चाहिए। 24 घंटे तक साबुन या फेस वॉश का उपयोग करने से बचना चाहिए। क्योंकि हल्दी का असर स्किन में कुछ समय बात होता है। इसका अलावा पानी से चेहरा धोने के अलावा मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए।
फेस पैक सही से न लगाना
हल्दी का इस्तेमाल करते समय सबसे आम गलतियों में से एक, जो लोग करते हैं, वह है फेस पैक को सही से नहीं लगाना। आप ऐसी गलती करने से बचें। हल्दी का फेस पैक अपने पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं।
इसे भी पढ़ें-आईब्रो बनवाने बनाने के साथ ही कर लें ये काम, नहीं निकलेंगे दाने
ध्यान रखें कि इसे समान रूप से लगाएं और कोई भी हिस्सा छोड़ें नहीं। अगर आप इसे असमान रूप से लगाएंगे तो आपके चेहरे पर पैच दिख सकते हैं। इससे जिस जगह पर हल्दी लगी होगी, वह हिस्सा एकदम अलग नजर आएगा।






