फटी एड़ियों की समस्या
Home Remedies For Cracked Heels:सर्दियां आते ही स्किन ड्राई होकर फटने लगती है। इस मौसम में इससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है। एड़ियों की सही देखभाल ना करने की वजह से इनमें से खून भी आने लगता है। फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए लोग क्रैक क्रीम से लेकर तमाम तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी इससे छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी हैं जिसकी मदद से आप फटी एड़ियों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते है इन घरेलू नुस्खे के बारे में-
फटी एड़ियों के लिए घरेलू उपचार
नारियल तेल
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, नारियल तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने में सहायक है। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले फटी एड़ियों पर नारियल तेल अप्लाई करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको इससे छुटकारा मिल सकता है।
शहद और नींबू
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर इसे एड़ियों पर लगाएं। इससे एड़ियां मुलायम होगी और दरारे कम होंगी।
एवोकाडो और केला
एवोकाडो और केला भी फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाने में सहायक है। इसके लिए एवोकाडो और केला को अच्छी तरह मैश कर लें। फिर इसे एड़ियों पर अप्लाई करें। 20 से 25 मिनट के लिए इसे एड़ियों पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें।
इसे भी पढ़ें-खाली पेट किशमिश का पानी पीने के हैं गजब फायदे, जानिए कैसे बनाएं
सिरका और नमक
इसके लिए गर्म पानी में सिरका और नमक डालकर पैरों को धोएं। इससे भी फटी एड़ियां ठीक होंगी। सिरका और नमक डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने में सहायक है। ऐसे में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब जल और ग्लिसरीन
फटी एड़ियों की समस्या के लिए यह सबसे पुराना और रामबाण नुस्का है। इसके लिए एक बाउल में 1 ग्लिसरीन लेकर 3 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस मिश्रण से धीरे-धीरे अपनी एड़ियों पर मसाज करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम होने लगेगी और घाव भी भरना शुरू हो जाएंगे।