
हेयर टिप्स(सौ.सोशल मीडिया)
Curry Leaves for Hairs: लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है। खासकर, लड़कियां काले और मजबूत बालों के लिए काफी मेहनत करती हैं, लेकिन आजकल की बदलती जीवनशैली और ज़्यादा स्ट्रेस लेने के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
ऐसे में ज़रूरी है कि बालों का ख्याल रखने के लिए कुछ ऐसे नुस्खों का इस्तेमाल करें जिससे बाल जड़ से मजबूत हों और उनका झड़ना कम हो।
ऐसे में आप कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक नेचुकल तरीका से बालों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पाने का। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हेल्दी बालों के लिए कैसे करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल-
ऐसे बनाए कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक
बालों के लिए हेयर टॉनिक बनाने के लिए नारियल तेल और कढ़ी पत्ते की जरूरत पड़ेगी।
नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होते हैं, जो बालों को घने और हेल्दी बनाने में मदद करेंगे।
इस हेयर टॉनिक को तैयार करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें-
1. हेयर टॉनिक बनाने के लिए एक पैन लें।
2. उसमें नारियल का तेल डालें और उसमें एक मुट्ठी कढ़ी पत्ता डालें।
3. अब तेल गर्म करें, फिर आंच बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
4. टॉनिक ठंडा होने के बाद, इसे छान लें और बालों पर लगाएं।
बालों के लिए फायदेमंद है करी पत्ते
बालों के लिए करी पत्ता बेहद फायदेमंद है। लोग हेल्दी हेयर के लिए तेल में करी पत्ता का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा आपको अपनी डाइट में भी करी पत्ता का इस्तेमाल करना चाहिए।
करी पत्ता खाने से बालों की ये समस्याएं होती हैं दूर
स्कैल्प होता है हेल्दी
करी पत्ते में मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प को स्वस्थ रखने में योगदान करते हैं, जो बालों के विकास के लिए ज़रूरी है। इसके इस्तेमाल से बाल ही नहीं बल्कि आपके स्कैल्प भी हेल्दी होते हैं।
बालों का झड़ना होता है कम
करी पत्ता का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के पोर्स को मजबूत कर आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलर बेहतर होता है और बालों का झड़ना रुकता है।
बाल होते हैं जड़ से मजबूत
करी पत्ते के नियमित सेवन से बाल जड़ों से मज़बूत होते हैं और उनका टूटना कम होता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
ऐसे करें करी पत्ते का सेवन
खाली पेट करी पत्ता खाने से आपके ब्लड सर्कुलर बेहतर होता है, जिसे आपके बालों के रोम में पहुंचाया जा सकता है। आप रोज़ सुबह खाली पेट मुट्ठी भर ताज़ा करी पत्ते चबा सकते हैं। आप करी पत्ता पाउडर को पानी या शहद के साथ मिलाकर सेवन कर सकते हैं। अपने नियमित खाना पकाने में करी पत्ते को शामिल करें।






