स्वर्ण भस्म (सौ. डिजाइन फोटो)
Benefits of Swarna Bhasam: हर इंसान के लिए स्वस्थ रहना जितना जरूरी है उतना ही चेहरे की सुंदरता को बनाए रखना पसंद करते है। हर कोई चाहता है कि, उसका चेहरा सोने की तरह चमके। इसके लिए वह महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करता है लेकिन फायदा मिलने की बजाय नुकसान ही हाथ आता है।
रिसर्च में एक बार खुलासा हुआ है कि, चेहरे पर सोने के सूक्ष्म कण या स्वर्ण भस्म लगाने से त्वचा में निखार आता है और आप खिले-खिले महसूस करते है। त्वचा के लिए स्वर्ण भस्म लगाने के फायदे अनेकों होते है चलिए जान लेते है इसके बारे में।
यहां पर हाल ही में यूरोप के साइंस जर्नल एल्सेवियर चिकित्सा अध्ययन में स्वर्ण भस्म को लेकर खुलासा हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि, स्वर्ण भस्म यानी सोने के सूक्ष्म कण त्वचा की कोशिकाओं को ताकत दे सकते हैं। इसे आप चेहरे पर लगाते है तो आपकी त्वचा में रुखापन, सूखापन, संक्रमण और सूजन के रिस्क से बचाते हैं बल्कि उम्र के प्रभावों को रोकने में भी कारगर साबित होते है। इसके अलावा एक अन्य स्टडी में कहा गया है कि, शोधकर्ताओं ने सौंदर्य प्रसाधनों में सोने के नैनो कणों के इस्तेमाल की सिफारिश की है जो न सिर्फ बाहरी संक्रमण से बचाते हैं बल्कि अंदरूनी तौर पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को भी रोकने में सक्षम हैं. इससे त्वचा में कसाव आता है और उम्र कम दिखाई देती है।
स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल आयुर्वेद औषधि के रूप में किया जाता है वहीं पर चेहरे के लिए प्रयोग के तौर पर भारतीय शोधकर्ताओं के साथ मिलकर तैयार स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वास में 24 कैरेट स्वर्ण के नैनो कण के साथ कश्मीरी केसर को मिलाया था। जिसका फायदा चेहरे को मिला है। वहीं पर स्वर्ण भस्म को क्रीम, फेस पैक, जैल आदि में मिलाकर चेहरे को लगाते है तो परिणाम बेहतरीन मिलते है। स्वर्ण भस्म त्वचा का रुखापन खत्म करते हैं जिससे छिद्रों में नमी बनी रहती है।त्वचा को संपूर्ण पोषण मिलता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाएं फिर से स्वस्थ होने लगती हैं। इतना ही नहीं कोलेजन प्रोटीन बनने की प्रक्रिया तेज होने से त्वचा का लचीलापन बढ़ता है जो झुरियों को रोकता है।
ये भी पढ़ें- गले में खराश से लेकर इन लक्षणों को बिल्कुल न समझें मामूली, वायरल फ्लू के होते है संकेत, रखें ख्याल
स्टडी में रिसर्चर बताते है कि, एंटी एजिंग फार्मूला पर सोने का भस्म काम करता है। यहां पर स्टडी के निष्कर्ष के अनुसार, उम्र बढ़ने के साथ-साथ कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं, लेकिन स्वर्ण के नैनो कणों से यह प्रक्रिया बेहद धीमी हो जाती है। इससे नई कोशिकाएं बनने लगती है तो वहीं पर उम्र बढ़ने के प्रभावों को कम करती है।स्वर्ण नैनो कणों का त्वचा पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा है। यह चेहरे के लिए फायदेमंद होता है।