File Photo
-सीमा कुमारी
नमक ऐसी चीज है जो हर किसी के किचन में होती है। नमक ना केवल खाने में स्वाद बढ़ाता है। बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते है। चुटकी भर नमक किस्मत बदलने में बहुत कारगर होता है। धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए नमक के टोटके बहुत उपयोगी माने जाते है। आइए जानें नमक से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में.
ज्योतिष-शास्त्र में बरकत के लिए नमक का ये टोटका बहुत असरदार माना जाता है। इसके लिए नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें। ऐसा करने से घर पर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की बरकत होती है। हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाना चाहिए। माना जाता है कि, इस टोटके से बच्चे बुरी नजर से बचे रहते है।
यदि आपको या किसी बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो सात बार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहा दें। नल खोलें और उसे नल के बहते पानी में डाल दें। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा। व्यक्तिगत बाधा के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंकें। ऐसा तीन दिन लगातार करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा।
पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता है या घर में तनाव बना रहता है तो नमक का ये टोटका आजमा कर देखें। एक कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें। कमरे से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घर के हालात सुधर जाएंगे ।
जो लोग पैसों की किल्लत से परेशान रहते हैं वो कांच के गिलास में सेधा नमक और लौंग डालकर तिजोरी या अलमारी में रखें।